92 वर्षीय डॉक्टर आर एम मल्होत्रा ने पुत्र, पुत्रवधू, पौत्र और पौत्री के साथ वोट डाले
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. लोकसभा चुनाव में सुबह सात बजे से ही मतदाता वोटिंग सेंटर्स पर वोट डालने पहुंचने लगे थे। इस बीच सुभाष नगर स्थित बूथ से एक प्यारी तस्वीर सामने आई। धीरे—धीरे यह सोशल मीडिया ग्रुप्स पर वायरल होने लगी।
92 वर्षीय वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ. आरएम मल्होत्रा ने पहले मतदान फिर जलपान के तहत नाई की मंडी स्थित अपने घर के नजदीक सुभाष नगर केंद्र पर मतदान किया।
92 वर्ष की आयु में रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरएम मल्होत्रा ने अपने पुत्र डॉ नरेंद्र मल्होत्रा और पुत्रवधु डॉ जयदीप मल्होत्रा के साथ व्हील चेयर पर जाकर मतदान किया।
डॉ. आरएम मल्होत्रा ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक कोई भी ऐसा मौका नही है जब उन्होंने वोट न किया हो। उनके पुत्र उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और पुत्रवधु डॉ. जयदीप मल्होत्रा भी उनके साथ मतदान करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सन 1957 में उन्होंने भरतपुर में पहला वोट डाला था। उसके बाद सन 1959 में वे आगरा आ गए और तभी से यहां हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं। लोकतंत्र में मतदाता ही भाग्य विधाता है।
इस दौरान उनकी पौत्र-पौत्री डॉ नीहारिका और डॉ केशव मल्होत्रा ने भी अपने दादा जी के साथ जाकर मतदान किया।
उनके मतदान करने के बाद सोशल मीडिया पर परिवार ने तस्वीर पोस्ट की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट कर सशक्त समाज की मिसाल पेश की।
- Agra News: पुष्पांजलि हॉस्पिटल के पार्किंग परिसर में हादसा, आक्सीजन सिलेंडर कैंटर की टक्कर से बेसमेंट में गिरे युवक की मौत - March 31, 2025
- एचएएल द्वारा रूस को प्रतिबंधित तकनीक भेजने संबंधी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को भारत ने नकारा - March 31, 2025
- पासवान परिवार में संपत्ति विवाद: चिराग की ‘मां’ को घर से निकाला, दरवाजे पर जड़ा ताला - March 31, 2025