cyber criminals

shine.com के माध्यम से हजारों बेरोजगारों को ठगा, UP Police ने इस तरह से पकड़ा

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. ऑनलाइन जॉब पोर्टल (SHINE.COM) से  job seekers का डाटा प्राप्त कर प्राइवेट व MNC कम्पनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपयों की धोखाधडी व ठगी की गई है। अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित शातिर साइबर अपराधियों को आगरा साइबर सेल व सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चुनौती स्वीकारी

विगत महीनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि नौकरी प्राप्त करने हेतु shine.com पर  कर प्राईवेट व MNC कम्पनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी व ठगी कर रहे हैं । इस सम्बन्ध में थाना सदर पर मु.अ.सं. 0116/2021 धारा 420, 506 IPC में पंजीकृत कराया गया। शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार द्वारा आगरा साइबर सेल को ऑनलाइन जॉब पोर्टल (SHINE.COM) के माध्यम से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । साइबर क्राइम सेल आगरा द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। उनके नाम व पतों को तस्दीक किया गया तो सभी फर्जी पाये गये । इस अपराध में शामिल अपराधी अत्यधिक शातिर थे, जिन्होंने सिम कार्ड से लेकर बैंक खातों के लिए फर्जी अभिलेखों का इस्तेमाल किया था। इस प्रकार अपराधियों को चिन्हित करना कठिन चुनौती थी। इस चुनौती को देखते हुए टीम ने उन खातों की पहचान की, जिनमें रकम का हस्तानान्तरण किया जा रहा था। इनमें अधिकांश खाते दिल्ली व आगरा की ब्राँच में संचालित हैं, जिनमें ATM के माध्यम से निकासी भिन्न-भिन्न स्थानों से कर ली जाती है।

कार्यप्रणाली

गैंग के सरगना मनोज निवासी दिल्ली ने जॉब कन्सलटेंट Daily HR Solution के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर ऑनलाइन जॉब पोर्टल (SHINE.COM) से 60 हजार रुपये सालाना देकर login id & password प्राप्त कर job seekers का डाटा प्राप्त रखे थे। इसी पोर्टल से मनोज उपरोक्त पूरे भारतवर्ष के ऑनलाइन जॉब पोर्टल (SHINE.COM) पर अपलोड हुए CV /Resume को डाउनलोड कर job seekers को फर्जी मोबाइल नम्बर से उनकी पहचान व जानकारी बताते हुए इसका साथी नीरज निवासी दिल्ली कॉल कर उन्हें नौकरी दिलाने का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के रूप में 2000 से 2500 रुपये जमा कराते ते। इसके बाद वैरीफिकेशन के लिए 7000/-, फिर ऑफर लेटर के लिए 15000/- रुपये, इसके बाद सिक्योरिटी मनी के नाम पर 25000/- रुपये लेते थे। इस तरह कुल प्रति व्यक्ति 25,000 से 50,000 रू विभिन्न फर्जी बैंक खातों में ले लेता था।  इसके बाद जब job seekers को नौकरी प्राप्त नहीं होती थी तो उन्हें जमा राशि रिफण्ड करने का लालच देकर QR code/ refund link भेजकर खाते से बची हुई राशि और हड़प लेते थे। ये लोग अलग-अलग शहरों में किराये पर मकान लेकर रैन्ट एग्रीमेन्ट के आधार पर ID बनवाकर, उनके आधार पर बैंक खाते खुलवाकर व मोबाइल सिम लेकर लोगों के साथ धोखाधडी करते थे साथ ही इसका साथी आगरा निवासी मनोज के द्वारा ठेल/ढकेल संचालक गरीब लोगों को लोन का झॉसा देकर उनसे बैंक खाता, ATM कार्ड व सिम कार्ड ले लेता था,जिनमें फ्रॉड की रकम ले लेता था। इनके द्वारा अभी तक किसी भी व्यक्ति की कोई भी नौकरी नहीं लगवाई गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मनोज कुमार पुत्र धर्मवीर सिहं निवासी- दशरथपुरी, द्वारिका दिल्ली । (उम्र-32 वर्ष) गैंग का सरगना

2. नीरज निवासी दशरथपुरी, द्वारिका दिल्ली (उम्र-29 वर्ष) गैंग का साथी

3. मनोज पुत्र ओमप्रकाश निवासी- उखर्रा थाना सदर आगरा । (उम्र-22 वर्ष) कार्य- बैंक खाता व सिम प्रोवाइडर

बरामदगी

1. नगदी   06 लाख 83 हजार रू

2. कार- Kia Seltos  01

3. मोबाइल फोन  05

4. सिम कार्ड  02

5. ATM कार्ड  04

6. आधार कार्ड  09

7. पेन कार्ड   08

8. बैंक पासबुक  01

9. बैंक चेकबुक  01

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

निरीक्षक जितेन्द्र कुमार प्रभारी थाना सदर

प्रभारी साइबर सेल उ.नि. सुल्तान सिंह,

उ.नि. अनुभव कुमार थाना सदर

विजय तोमर, जितेन्द्र ,बबलू कुमार, इन्तजार।