Agra News: पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर दुकान से हजारों की चोरी

Crime





आगरा:- शुक्रवार व शनिवार की मध्यरात्रि चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर एक परचून की दुकान में जमकर उत्पात मचाया एवं हजारों रुपय लेकर फरार हो गए। गौरतलब हैं कि यह घटना थाना अछनेरा की कुकथला पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई है।

बताया जाता है कि कुकथला निवासी रमेश चंद शर्मा की पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर परचून की दुकान है शनिवार रात्रि 9 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह तड़के जब वह दुकान पर पंहुचा तो उसके होश उड़ गए। उसकी दुकान का सारा समान बिखरा पड़ा था। दुकान मालिक के अनुसार उसकी दुकान से करीब 14 हजार रुपए एवं अन्य हज़ारों रुपए के सामान को अज्ञात चोर ले गए । वहीं पुलिस चौकी से चंद क़दमों की दूरी पर हुई चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

चौकी प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि रमेश चंद की तहरीर प्राप्त हुई है। अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान से हजारों रुपए की चोरी की गई है जल्द चोरों को पकड़कर कार्यवाही की जाएगी।




Dr. Bhanu Pratap Singh