खाटू श्याम मंदिर में भजन संध्या, राजेश खुराना की पुस्तक ‘मैं हिन्दू’ का विमोचन

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. चावला क्लीनिक और स्नेहल स्किन क्लीनिक की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी में भजन संध्या आयोजित की गई। साथ ही हिन्दू जागरण मंच, ब्रज प्रान्त उ.प्र. के प्रदेश संयोजक एवं आत्मनिर्भर एक प्रयास के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश खुराना की पुस्तक ‘मैं हिन्दू’ का विमोचन विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य निर्मला दीक्षित ने किया।

Purushottam khandelwal
Purushottam khandelwal

इस मौके पर राजेश खुराना ने मुख्य अतिथियों को मोती की माला व पटका पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट किया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि हिन्दुस्तान में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति पहले हिन्दू है। हिन्दुत्व सिर्फ एक जाति या धर्म नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है। यह हमारा सनातन धर्म भी है। ‘मैं हिन्दू’ पुस्तक में यह स्पष्ट किया गया है कि अच्छी विचारधारा समाज की कुरीतियों को दूर कर मानवता का प्रसार करती है।

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मैं हिन्दू पुस्तक के विषय में कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से हिन्दुत्व की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हमें हिन्दू होने पर गर्व है। ‘मैं हिन्दू’ पुस्तक में लिखित विचारों से समाज का उद्धार होगा, अच्छे विचारों के प्रसार की हमारी भी जिम्मेदारी है। समाज में हम अच्छी विचारधारा का प्रचार प्रसार करें, इसी से समाज में उन्नति होगी।

आत्मनिर्भर – एक प्रयास की संस्थापक नोनिता खुराना ने कहा कि खाटू श्याम बाबा के दरबार में हम सब उपस्थित होकर एक मुहिम चलाते हैं, जिससे हिन्दू एकता बनी रहे और हमारी हिन्दू संस्कृति सुदृढ़ हो। हमारी संस्था गरीब लोगों की सहायता लिए हमेशा तत्पर रहती है। ऐसे लोगों की सहायता करने से प्रभु की सेवा स्वयं हो जाती है।

गौरव राजावत का सम्मान करते राजेश खुराना। साथ में नोनिता खुराना एवं अन्य।

इस मौके पर कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, पंकज खंडेलवाल, शीलू पंडित, गौरव राजावत, डॉ. प्रदीप चावला, डॉ. रेनू चावला, नितेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सपना भांमरी पार्षद, किरण तनेजा, विश्व हिन्दू परिषद के सुभाष ढल, विकास बंसल लड्डू भाई, डॉ तरुण सिंघल, वाईके गुप्ता, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, सोनू भाई व सैकड़ों भक्तों ने खाटू श्याम मंदिर में भजनों की भक्ति रसधार का रसपान किया। संचालन बाबा श्याम भक्त राजकिशोर श्रीवास्तव ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh