Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। भगवान राम चन्द्र आमजन के हृदय में हैं, जन-जन के हृदय की धड़कन हैं। राम जन-जन के ह्रदय में बसते हैं। राम मंदिर निधि समपर्ण अभियान में हमें समाज के हर व्यक्ति का छोटे से मजदूर से लेकर बड़े पूंजीपति तक का सहयोग लेना है, जिससे सभी को लगे कि यह राम मंदिर उसका और उसके अपने आराध्य प्रभु राम का मंदिर है।
राम मंदिर निर्माण का विरोध किया और मुलायम सिंह जैसे नेताओं से भी सहयोग मांगेंगे
उक्त विचार श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य परंपरा संवाहक श्री उमा शक्ति पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी रामदेवानन्द सरस्वती जी महाराज ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान मथुरा विभाग, ब्रज प्रांत के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सोमवार को होटल शीतल रीजेंसी मसानी मथुरा पर व्यक्त किये। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिन्होंने कालांतर में राम मंदिर निर्माण का विरोध किया है और मुलायम सिंह जैसे नेताओं जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलवायी थी उनसे भी सहयोग मांगेंगे।
गरीब से गरीब मजदूर से लेकर पूंजीपतियों तक सभी का सहयोग लेकर मंदिर निर्माण का कार्य करें
कोई भी हिन्दू घर को नही छोड़ेंगे। स्वामी रामदेवानन्द जी ने कहा कि इस देश में ऐसे-ऐसे पूंजीपति भी हैं जो अकेले ही श्री राम मंदिर का निर्माण करा सकते हैं, लेकिन भावनाएं नहीं जुड़ेंगी। इसलिए गरीब से गरीब मजदूर से लेकर पूंजीपतियों तक सभी का सहयोग लेकर मंदिर निर्माण का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमल कौशिक सह अभियान प्रमुख ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित जैन अभियान प्रमुख ने किया। इससे पूर्व कार्यालय का पूजन वेद-मंत्रोचारण के साथ भागवताचार्य पं. उत्तम कृष्ण शास्त्री कटारा ने कराया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक गोविंद, कार्यवाह छैल बिहारी, डॉ. संजय, प्रचारक प्रमुख महेंद्र कुमार, निदेशक केशवधाम ललित कुमार, प्रचारक मनोज, मयंक साधू, अभियान मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा, निधि प्रमुख कलम किशोर, मान सिंह, लालचंद वासवानी, हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, विजय बहादुर सिंह, योगेश आवा, विजय बंटा, डॉ.दीपा अग्रवाल, नवीन मित्तल, विकास दीक्षित, चेतन स्वरूप पाराशर, मदन मोहन श्रीवास्तव, पीयूष राघव, विनोद राघव, डॉ. ब्रजेश उपाध्याय, ज्ञानेंद्र राणा, चंद्र मोहन, विशाल गुप्ता, मनोज चैधरी, ललिता, निधि तिवारी, नीतू सक्सेना, मनोज बब्बर आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- गोबर, गुस्सा और विश्वविद्यालय की गिरती गरिमा: जब शिक्षा की दीवारों पर गुस्सा पुता हो… - April 16, 2025
- अखिलेश यादव को एनएसजी सुरक्षा वापस देने की मांग, सपा ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र - April 16, 2025
- Gujarat CM Bhupendra Patel Marks 100 Plus Robotic GI Surgeries at Kaizen Hospital - April 16, 2025