कॉर्नस्टार्च यानी मक्के से तैयार होने वाला सफ़ेद रंग का एक तत्व होता है, जो मक्के के आटे की तुलना में ज्यादा सफ़ेद होता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर चाइनीज़ व्यंजनों जैसे सूप, मंचूरियन या व्हॉइट सॉस बनाने में किया जाता है।
कॉर्नस्टार्च हाई प्रोटीन जैसे गुणों से भरपूर होता है जो कि आपकी स्किन को आंतरिक पोषण प्रदान करता है, अगर आपकी स्किन थकी या सुस्त-सुस्त सी नजर आ रही है तो कॉर्नस्टार्च आपकी स्किन को तुरंत ताजगी से भर देता है।
इस कॉर्न स्टार्च के चेहरे पर इस्तेमाल से चेहरे में निखार आता है और त्वचा के दाग -धब्बे ठीक होते हैं। कॉर्न स्टार्च को फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए इसमें कुछ घरेलू उत्पादों की मिलाया जाता है ,जो त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए कॉर्नस्टार्च फेस पैक लेकर आए हैं।
इस फेस पैक के उपयोग से आपकी स्किन की खोई हुई रंगत वापस पाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इससे आपकी स्किन में ऑयल को भी बैलेंस करने में मदद मिलती है जिससे आपको पिंपल्स को रोकने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम करके कोमल और चमकदार त्वचा पाने में मदद मिलती है।
कॉर्नस्टार्च फेस पैक कैसे बनाएं
कॉर्नस्टार्च फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-
कॉर्नस्टार्च 1 छोटा चम्मच
मुल्तानी मिट्टी 1 छोटा चम्मच
एलोवेरा जेल 1 बड़ा चम्मच
कॉर्नस्टार्च फेस पैक कैसे बनाएं?
कॉर्नस्टार्च फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।
फिर आप इसमें मुल्तानी मिट्टी, कॉर्नस्टार्च और एलोवेरा जेल डालें।
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
अब आपका झाइयों के लिए कॉर्नस्टार्च फेस पैक बनाकर तैयार हो चुका है।
कैसे इस्तेमाल करें कॉर्नस्टार्च फेस पैक?
कॉर्नस्टार्च फेस पैक को लगाने से पहले अपने फेस को वॉश कर लें।
फिर आप तैयार पैक को अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह से लगा लें।
इसके बाद आप इसको फेस पर करीब कॉर्नस्टार्च फेस पैक तक लगाकर सुखाएं।
फिर आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर अप्लाई करें।
इससे आपकी स्किन सॉफ्ट, शाइनी और ग्लोइंग बनेगी।
इसके साथ ही इससे आपकी स्किन पर मौजूद रिंकल्स भी कम होने लगते हैं।
- सुरेन्द्र सिंह चाहर बने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के आगरा जिलाध्यक्ष, जानिए क्यों - November 2, 2025
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025