सावधान: हाई बीपी के मरीजों के लिए ज़हर है ये ड्राईफ्रूट्स… – Up18 News

हाई बीपी के मरीजों के लिए ज़हर है ये ड्राईफ्रूट्स…

HEALTH

 

हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है जिनके मरीजों की संख्या में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक हर 4 पुरुषों में से 1 पुरुष हाई ब्लड प्रेशर का शिकार है। कुल मिलाकर एक अरब से ज्यादा लोगों को हाइपरटेंशन की समस्या है। सामान्य ब्लड प्रेशर 120/80 mmHg तक होता है। 140/90 से अधिक ब्लड प्रेशर को हाई ब्लड प्रेशर के रूप में माना जाता है। ब्लड प्रेशर हाई होने पर बदन दर्द, सिर में दर्द, नजर धुंधली होना और चक्कर आने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लगातार ब्लड प्रेशर हाई होने से दिल, मस्तिष्क, किडनी, आंखों को नुकसान पहुंचा सकता हैं।

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए मरीजों को हेल्दी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाना चाहिए। डाइट में कुछ ड्राईफ्रूट्स का सेवन बीपी के मरीजों की परेशानी को बढ़ा सकता है इसलिए उनसे परहेज करें। काजू एक ऐसा ड्राईफ्रूट्स है जिसका सेवन सेहत को फायदा पहुंचा सकता है लेकिन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए ये ड्राईफ्रूट ज़हर की तरह असर करता है।

हेल्थ लाइन की खबर के मुताबिक काजू एक ऐसा ड्राईफ्रूट है जिसका सेवन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज अगर प्लेन करें तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता लेकिन अगर काजू का सेवन मसालेदार, भुना हुआ या रोस्टेड किया जाए तो ये ब्लड प्रेशर के मरीजों पर ज़हर की तरह असर करता है। आइए जानते हैं कि काजू कैसे ब्लड प्रेशर के मरीजों का जोखिम बढ़ा सकता है।

काजू से बीपी हाई होने का खतरा

हालांकि कच्चे काजू में सोडियम मौजूद नहीं होता है लेकिन भुने हुआ मसालेदार काजू में नमक का सेवन किया जाता है। नमक के साथ एक कप सूखे भुने हुए काजू में सोडियम ज्यादा होता है। बहुत अधिक सोडियम उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी घातक बीमारियों को बढ़ा सकता है। काजू सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक फूड है।

काजू में वसा की मात्रा ज्यादा होती है जो बॉडी में फैट को बढ़ाती है। 100 ग्राम काजू का सेवन बॉडी में 47 फीसदी फैट को बढ़ाता है। काजू का सेवन जब उसे फ्राई करके किया जाए तो सेहत के लिए बेहद खतरनाक होता है। इसका सेवन दिल के रोगों को बढ़ा सकता है। अगर दिल के मरीज और ब्लड प्रेशर के मरीज काजू का सेवन करें तो उनकी बॉडी के लिए ये ज़हर की तरह असर करता है।

हार्टकेयर एंड लाइफस्टाइल एक्सपर्ट डॉक्टर बिमल झाजर ने बताया कि जिन लोगों का बीपी हाई रहता है वो काजू का सेवन करने से परहेज करें।

Dr. Bhanu Pratap Singh