आगरा। भक्ति, श्रद्धा और सनातन परंपरा का भव्य संगम एक बार फिर आगरा में देखने को मिलेगा। श्री हरि बोल सेवा समिति की ओर से बलकेश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में तीन दिवसीय सामूहिक 11वां एकादशी उद्यापन और खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार शामिल होंगे।
बुधवार को कमला नगर स्थित सेलिब्रेशन होटल में समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन के आमंत्रण पत्र का विधिवत विमोचन किया। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
150 जोड़े एक साथ करेंगे उद्यापन
समिति के संस्थापक भोलानाथ अग्रवाल ने बताया कि 29 और 30 जनवरी को होने वाले सामूहिक एकादशी उद्यापन में करीब 150 जोड़े एक साथ विधि-विधान से उद्यापन करेंगे। समिति के अनुसार यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और पारिवारिक एकजुटता का संदेश भी देगा।
28 जनवरी को खाटू श्याम भजन संध्या
उद्यापन से पहले 28 जनवरी को श्री श्याम चाकरी परिवार के सहयोग से महालक्ष्मी मंदिर परिसर में खाटू श्याम भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसमें प्रसिद्ध भजन गायिका प्रीति शर्मा, त्रिलोकी शर्मा, पीयूष गोयल और प्रखर लोहिया खाटू नरेश के भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।
दो दिन चलेगा धार्मिक अनुष्ठान, यह रहेगा कार्यक्रम
समिति के अध्यक्ष केशव अग्रवाल और महामंत्री विक्की गर्ग ने बताया कि-
29 जनवरी
सुबह 8 बजे: दीप प्रज्वलन
सुबह 9 बजे: एकादशी कथा
इसके बाद: आरती एवं ब्राह्मण भोज
30 जनवरी
सुबह 8 बजे: दीप प्रज्वलन
सुबह 9 बजे: हवन पूजन
सुबह 10 बजे: आरती
दोपहर 1 बजे: सामूहिक प्रसादी
राधा-कृष्ण की दिव्य झांकी भी रहेगी आकर्षण
आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को राधा-कृष्ण की दिव्य झांकी के दर्शन भी होंगे। समिति ने बताया कि एकादशी उद्यापन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद
आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर रामप्रकाश अग्रवाल, वी.के. मित्तल, राजू बंसल, चंद्रेश गर्ग, अमित ग्वाला, सुमन गोयल, योगेश गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, विनय वर्मा, अजय गुप्ता, अमित माहेश्वरी, विशाल गोयल, निक्की जौहरी, शैलेंद्र गुप्ता, बबीता गोयल, दीप्ति गुप्ता, आनंद जौहरी, राम गोपाल, विशेष शर्मा, अंशिका, लवी, प्रियंका, नेहा, सीमा, पूजा, पिंकी, रंजना सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- Agra News: मंदिर के पास मीट की दुकानों पर बवाल, भाजपाइयों ने ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ बंद कराई दुकानें - January 21, 2026
- SN मेडिकल कॉलेज का कमाल, बिना सीना चीरे बंद किया दिल का छेद, आगरा में पहली बार सफल ASD डिवाइस क्लोज़र - January 21, 2026