यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि दुनिया को इसके लिए तैयार रहना चाहिए कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला करेगा.
अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन को दिए इंटरव्यू में ज़ेलेंस्की ने कहा कि सीआईए के डायरेक्टर ने हाल में जो टिप्पणी की थी उससे वो चिंतित हैं.
सीआईए के डायरेक्टर ने गुरुवार को कहा था कि रूस अपने हमले के दौरान सामरिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि “सिर्फ़ मैं नहीं बल्कि पूरी दुनिया, सभी देशों की चिंता है कि यह वास्तविक जानकारी नहीं हो सकती है लेकिन यह सच हो सकता है.”
उन्होंने कहा, “हमें डरने के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि तैयार रहना चाहिए. लेकिन यह यूक्रेन के लिए सवाल नहीं है, मुझे लगता है कि पूरी दुनिया के लिए है.”
बीते महीने क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा था कि रूस परमाणु हथियारों का सहारा तभी लेगा जब उसके अस्तित्व को ख़तरा होगा.
ज़ेलेंस्की से रूस के युद्धपोत मोस्कवो के डूबने पर भी सवाल पूछा गया लेकिन इस बात को लेकर संदेह है कि वो दो यूक्रेनी मिसाइलों के हमले में डूबा है.
इस पर उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि यह अस्तित्व में नहीं रहता. हमारे ख़िलाफ़ यह मज़बूत हथियार है, यह डूब रहा है तो यह हमारे लिए दुखद घटना नहीं है.”
“रूस के पास हमारे देश के ख़िलाफ़ हमले के लिए कम हथियार होंगे तो हमारे लिए बेहतर है.”
-एजेंसियां
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025
- Hope in Surat: 74-Year-Old Liver Cancer Patient’s “Impossible” Recovery Under Herbal Treatment - August 22, 2025
- मंत्री जी के सुपुत्र आ रहे है…डीएम और एसपी पूरी व्यवस्था कराए.. - August 22, 2025