हिंदू जागरण की हुंकार: हिंदू जागेगा तो पाकिस्तान-बांग्लादेश तक गूंजेगी राम की जय-जयकार
देशभक्ति से सराबोर रहा प्रशिक्षण वर्ग का आरंभ
आगरा से उठा हिंदू जागरण का शंखनाद, विराट हिंदू सम्मेलन से बदलेगा राष्ट्र का भविष्य
हिंदू संगठित होगा तो विश्व बचेगा: आगरा में अतुल कृष्ण महाराज का ओजस्वी उद्घोष
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
आगरा। पश्चिमपुरी स्थित अमल गार्डन में प्रवेश करते ही महापुरुषों के चित्रों ने देशभक्ति और राष्ट्र चेतना जगा दी। प्रशिक्षण वर्ग में ही हजारों लोगों की मौजूदगी यह संकेत दे रही थी कि आगामी 15 जनवरी से होने वाला विराट हिंदू सम्मेलन ऐतिहासिक जनसमूह का साक्षी बनेगा।
विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों का सशक्त मंच
विराट हिंदू सम्मेलन के निमित्त 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे अमल गार्डन, पश्चिमपुरी में सम्मेलन आयोजन समितियों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत, संगठित और वैचारिक रूप से सशक्त बनाना रहा। बड़ी संख्या में बंधु-भगिनी, मातृशक्ति एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतुल कृष्ण महाराज
पूज्य अतुल कृष्ण महाराज का ओजस्वी और निर्णायक उद्बोधन
मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पूज्य संत अतुल कृष्ण महाराज ने कहा कि हिंदू समाज का जागरण और संगठन ही भारत और पूरे विश्व के कल्याण का मार्ग है। समाज की संगठित शक्ति बढ़ेगी, तभी भारत अध्यात्म और धर्म के माध्यम से विश्व को शांति का मार्ग दिखा सकेगा।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर हिंदू एकता और शक्ति का प्रतीक है। श्रीराम ने कोई भाषण नहीं दिया, उन्होंने अपने जीवन से आदर्श प्रस्तुत किया। हिंदुत्व पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग है।
पूज्य महाराज ने कहा कि संघ का कार्य समाज को जोड़ने का कार्य है और संघ का कार्यकर्ता सबसे बड़ा संत होता है। भगवान राम ने विभीषण को संत कहा, जबकि वह लंका जैसे पापमय वातावरण में पले-बढ़े थे।
सम्मेलन में उपस्थित हिंदू
उन्होंने कहा कि राष्ट्र रहेगा तभी मंदिर रहेंगे। आज भी पाकिस्तान और बांग्लादेश में मां शक्ति के तीन-तीन शक्तिपीठ स्थित हैं, लेकिन हिंदू वहां स्वतंत्र रूप से दर्शन नहीं कर सकता। हिंदू सम्मेलन शक्ति का प्रकटीकरण है और इसका प्रभाव सीमाओं के पार भी जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा— हिंदू जागेगा तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी श्रीराम की जय-जयकार होगी।
ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म का संदेश
पूज्य महाराज ने गॉड पार्टिकल, जे.सी. बोस और सत्येंद्र नाथ बोस का उल्लेख करते हुए कहा कि आधुनिक विज्ञान भी आत्मा और परमात्मा के अस्तित्व को स्वीकार कर रहा है। जड़ और चेतन दोनों में ईश्वर का अंश है—यही हिंदुत्व है।
भारत माता की आरती
मातृशक्ति के जागरण का आह्वान
समाज सेविका सोमलता ने कहा कि माता केवल जन्मदात्री नहीं, बल्कि राष्ट्र की निर्मात्री है। बचपन से ही संतान में अच्छे संस्कार, समरसता और सभी हिंदू हैं की भावना डालनी होगी।
राष्ट्र निर्माण में संघ की भूमिका
विभाग प्रचारक रोहित जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज को जोड़ने और सुमति की ओर ले जाने का कार्य करता है।
प्रशिक्षण लेने वाले कार्यकर्ता
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा जयघोष
अवनी सारस्वत एवं अदिति जी के लास्या ग्रुप द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में “बजाओ ढोल स्वागत में राम आए हैं” गीत पर नृत्य ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
विनीत शर्मा का प्रेरक संदेश और संचालन
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक विनीत शर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई, रानी चेनम्मा, रानी दुर्गावती और झांसी की रानी ने नारी शक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन भी उन्होंने किया।
उपस्थित कार्यकर्ता
भारत माता की आरती के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ। उपस्थित जनसमूह ने मोबाइल की लाइट जलाकर आरती की। अध्यक्षता करते हुए रमेश कर्दम ने आभार व्यक्त किया।
संपादकीय
यह प्रशिक्षण वर्ग केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हिंदू समाज के आत्मबोध और संगठन की मजबूत शुरुआत है। प्रशिक्षण वर्ग में उमड़ी भीड़ ने स्पष्ट कर दिया कि विराट हिंदू सम्मेलन एक जनआंदोलन का रूप ले रहा है। संगठित हिंदू समाज ही भारत को पुनः विश्व गुरु बना सकता है और वैश्विक शांति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
आर्थिक सहयोग की विनम्र अपील यह वेबसाइट किसी की भी काली कमाई द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं। ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं। जबरन विज्ञापन नहीं लेते हैं। विज्ञापन न देने वाले के खिलाफ खबर भी नहीं छापते हैं। हमने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किसी से भी विज्ञापन नहीं मांगा। हम चाहते हैं यह वेबसाइट धाकड़पन से चले और आत्मनिर्भर बने। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।
डॉ. भानु प्रताप सिंह, संपादक
गूगल-पे, पेटीएम 9412652233
Bank: SBI, Shastripuram, Agra
Account: 10318742097
IFSC:SBIN0016266
समाचार और विज्ञापन के लिए सहयोग संपर्क करें- livestorytime1@gmail.com bhanuagra@gmail.com