प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे जब भी बिहार आए है लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है। उन्होंने कहा- ‘हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है दलित के बेटे दलित वंचितों के प्रिय और मेरे मित्र रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं है। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई-भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहा है। 19 अप्रैल को आप एनडीए को जो समर्थन देंगे आप भाई अरुण भारती जी को एक-एक वोट देंगे वह रामविलास जी के संकल्पों को मजबूती देगा।’ पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को जमुई में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है। बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है। उन्होंने कहा कि रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते।
घमंडिया गठबंधन में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं
पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं।
10 वर्षों में भारत की साख बढ़ी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत, दुनिया को दिशा दिखाता है। अब दुनिया देख रही है कि केवल 10 वर्षों में भारत की साख और हैसियत कैसे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। पीएम ने कहा जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है।
पहले सारे भ्रष्टाचारी लड़ते, अब मिलकर खिलाफ हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।’ उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ एनडीए सरकार है, जो सोलर पावर और एलईडी लाइट की बात करती है। दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं।
-एजेंसी
- यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज - April 24, 2025
- See the World Clearly with Laser Refractive Surgery – A Guide to Life Beyond Glasses - April 24, 2025
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025