यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की युद्ध के मोर्चे पर रूस की गोलाबारी का जवाब दे रहे सेना के जवानों से अचानक मुलाकात करने पहुँचे.
सैनिकों से मिलने से पहले ज़ेलेंस्की ने माइकोलेव शहर में उन इमारतों का जायज़ा लिया जो हमले में क्षतिग्रस्त हुई हैं.
ज़ेलेंस्की इसके बाद ओडेसा गए जो कि अहम बंदरगाह वाला शहर है और अभी भी यूक्रेन के नियंत्रण में है. दोनों ही शहरों पर रूस लगातार हमले कर रहा है ताकि काले सागर पर अहम बंदरगाहों पर उसका कब्ज़ा हो सके.
इस बीच पूर्वी डोनबास क्षेत्र में भी भीषण संघर्ष जारी है, ख़ासतौर पर सेवेरोदोनेत्स्क शहर के आसपास. यहां के गवर्नर ने कहा कि रूस बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को इस क्षेत्र में लड़ने के लिए भेज रहा है.
वहीं, दोनेत्स्क क्षेत्र में रूस समर्थित अलगाववादियों का दावा है कि यूक्रेन की गोलाबारी से पाँच आम नागरिकों की जान चली गई.
-एजेंसियां
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025