महिला डॉक्‍टर के गुस्‍से का शिकार हुए गरीब दुकानदार, जमकर की तोड़फोड़ – Up18 News

महिला डॉक्‍टर के गुस्‍से का शिकार हुए गरीब दुकानदार, जमकर की तोड़फोड़

Crime

लखनऊ में गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम में सड़क पर लगी दुकानों में महिला ने तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया। सड़क पर लगी दुकानों से नाराज महिला ने हाथों में डंडा लेकर दुकानों में तोड़फोड़ की। महिला द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।

लखनऊ में दिवाली पर महिला डॉक्टर का मिट्टी के दीये तोड़ने का वीडियो सामने आया है। इसमें डॉक्टर महिला पटरी के दुकानदारों को धमकाते हुए बैट और वाइपर से मिट्टी के बर्तनों और खिलौनों को तोड़ते दिखाई दे रही है। गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि महिला के खिलाफ तोड़फोड़ और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

चौकी प्रभारी आलोक शुक्ल के मुताबिक घटना सुबह नौ बजे के करीब की है। महिला ने खुद को राम मनोहर लोहिया में इमरजेंसी का डॉक्टर बताया है। उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर सड़क की दूसरी पट्टी पर रहती है। दुकानदार जुबैल, रुबीना और शमशाद की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

घर के सामने दुकान लगाने का कर रही थी विरोध

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पत्रकारपुरम की रहने वाली महिला डॉक्टर अंजू गुप्ता का पटरी दुकानदारों से अभद्रता करने और दुकान में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हुआ था। पत्रकारपुरम चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डॉक्टर अंजू ने सफाई देते हुए कहा कि घर के सामने दुकान लगने से जाम लग जाता है। विरोध पर ग्राहक से लेकर दुकानदार तक लड़ने लगते है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ।

महिला डॉक्टर के तोड़ फोड़ करते ही लगी भीड़

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला डॉक्टर अंजू गुस्से में पटरी पर मिट्टी का सामान बेचने वाले दुकानदारों को धमकाते हुए तोड़फोड़ कर रही है। साथ ही राहगीरों के विरोध पर उनसे उलझती नजर आ रही है। वहां पर हंगामा बढ़ने पर जाम की स्थित बन जाती है। इसके बाद महिला धमकी देते हुए चली जाती है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh