Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। नये साल में नई उम्मीदों के साथ नया साल कल से शुरू हो चुका होगा। हम लोग हर बार नये साल से ढेरों उम्मीदें लगाये रहते हैं जिनमें से कुछ पूरी हो पाती हैं तो कुछ अधूरी रह जाती हैं। इस बार भी कान्हा की नगरी में भगवान के भरोसे नये साले से कुछ खास उम्मीद हैं।
कोरोना से नये साल में मुक्ति मिलेगी। बच्चे पहले की तरह स्कूल जा सकेंगे
वर्ष 2020 की तमाम खट्टी मीठी यादों से निकल कर मथुरा नगरी के लोग, तीर्थ यात्री, परदेशी तथा नये साल पर यहां आने वाले सभी श्रद्धालु नई किरणों के साथ में बेहतरी की कामना ठाकुर जी से कर रही है। लोगों से हुई बीतचीत में लोगों ने उम्मीद जताई कि कोरोना से नये साल में मुक्ति मिलेगी। बच्चे पहले की तरह स्कूल जा सकेंगे और अभिभावक अपने काम पर ठीक से जा पायेंगे। सब कुछ पहले जैसा ही हो सभी खुशहाल हां और सबकुछ ठीक हो जाए। वहीं ग्रामीण जनता को इस साल अपना नया मुखिया चुनने का मौका भी मिलेगा। ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियां जारी हैं। 25 दिसम्बर को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। प्रशासकों के जिम्मे पंचायतों का काम आ चुका है। ग्राम पंचायत चुनावों की सरगर्मी ग्रामीण क्षेत्रों में किसी अन्य चुनाव से कहीं ज्यादा रहती है। गांव की नई सरकार के गठन का मौका भी लोगों को इस साल मिलने जा रहा है।
साल के शुरूआत में ही वृन्दावन धाम में कुंभ का आयोजन भी होगा
अप्रैल मई तक नये मुखिया की ताजपोशी की उम्मीद की जा रही है। साथ ही जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत के पास जनवरी माह के अंत तक अपना कार्यालय भी होगा। वहीं साल के शुरूआत में ही वृन्दावन धाम में कुंभ का आयोजन भी होगा। हरिद्वार से पहले वृंदावन में लगने जा रहे कुंभ ब्रज के थमे हुए पर्यटन उद्योग को भी गति देगा। साथ ही तमाम लोगों को रोजगार मिलेगा। धार्मिक आस्था के साथ ही आम मथुरावासी के जीवन में कुंभ नया सवेरा लेकर आयेगा। इस साल यमुना में गिरने वाले तमाम नालों को टेप किया जाना है।
किसानों को उम्मीद है कि किसान आंदोलन का सही समाधान निकलेगा और आपसी सौहार्द बढेगा
इससे यमुना निर्मल होगी। निर्मल यमुना भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी जिससे मथुरा नगरी में तमाम काम धंधे आगे बढेंगे। 24 घंटे बिजली का वायदा इस साल पूरा होगा इस बात की पूरी उम्मीद है। उर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक कई बार इसकी उम्मीद जगा चुके हैं। किसानों को उम्मीद है कि किसान आंदोलन का सही समाधान निकलेगा और आपसी सौहार्द बढेगा। मथुरा अलवर के बीच इसी साल इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा। उद्योग धन्धों में गति पकड़ने के आसार नजर आ रहे हैं यह नया साल शुक्रवार से शुरू हो रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार भी यह नया साल सभी के लिए नई नई सम्भावनाओं के साथ कुल मिलाकर अच्छा रहने वाला है।
- हर टास्क में सक्षम है हिन्द की सेना, Air Chief Marshal आरकेएस भदौरिया से खास बातचीत - May 9, 2025
- एलओसी पर गोलीबारी, तुर्की के ड्रोन से हमला, पाकिस्तान के हर हमले को भारत ने किया नाकाम, विदेश मंत्रालय ने बताया - May 9, 2025
- फर्जी निकली भारत-पाक युद्ध के बाद फ़ैली एटीएम बंद होने जैसी ये 10 खबरें - May 9, 2025