2024 के चुनाव में सांसद का चुनाव जीतकर ब्रजवासियों की सेवा करेंगी: हिमांगी सखी

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा भाजपा धर्म का कार्य कर रही है। वह चाहती है कि सनातन धर्म की नींव मजबूत हो और आने वाली पीढ़ी के लिए यह आदर्श बनें। यही कारण है कि वह उन मंदिरों को पुनःउद्धार करा रही है जिन पर मुगलों ने कब्जा किया हुआ था। भाजपा के कार्यकाल में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, ये सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है।
भाजपा संत-समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी, कृष्णजन्म भूमि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का स्थान है

उक्त विचार वृंदावन पहुंची पशुपति अखाड़ा नेपाल व किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भाजपा संत-समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का ही स्थान है, मुगलों ने अपने समय में इसमें बदलाव कर दिया। सरकार और संत समाज इस पर कार्य कर रहे हैं। यहां भी भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज उन्हें जो उपलब्धियां हासिल हो रहीं हैं, वे सब बांके बिहारी की ही कृपा से संभव है। यही कारण है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे आगामी 2024 के चुनाव में यहां से सांसद का चुनाव जीतकर ब्रजवासियों की सेवा करेंगी। इससे पूर्व उन्होंने बिहारी जी, निधिवन, यमुना जी आदि के दर्शन व पूजन-अर्चन किया। समाज सेविका लक्ष्मी गौतम से उन्होंने आध्यात्मिक चर्चा कर वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले के बारे में भी जानकारी ली।

महामंडलेश्वर देवी हिमांगी सखि को कनकश्री सम्मान से सम्मानित किया

असहाय निराश्रित महिलाओं, विधवा माताओं की सेवार्थ, शोषित पीड़ित बेटियों की सुरक्षार्थ एवं सहयोगार्थ, लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के लिए संकल्पित कनकधारा फाउंडेशन द्वारा आज श्रीमति कनकलता गौतम जी की पुण्य तिथि पर किन्नर अखाड़ा परिषद एवं पशुपति अखाड़े की महामंडलेश्वर देवी हिमांगी सखि को कनकश्री सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री सत्यनारायण जी के आगे दीप प्रज्वलन औऱ श्रीमति कनकलता जी के चित्र पट पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर कनकश्री सम्मान से सम्मानित हो अभिभूत देवी हिमांगी जी ने कनकधारा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही देश की बेटियों औऱ महिलाओं को ऐसे  सेवा कार्यो से जुड़ने का आह्वान किया। देवी हिमांगी जी ने निराश्रित माताओ को अन्न दान भी किया। देवी हिमांगी जी को पटका माला पहना कनकश्री सम्मान पत्र  देकर सम्मानित किया। देवी हिमांगी जी का विजय गौतम, शुभम गौतम, अमित गौतम, वृन्दारिका, मल्लिका, कुसुम गौतम, पंकज शर्मा ने पटका पहना अभिनंदन किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ ऋतु गौतम ने किया। इस अवसर पर पंकज श्रीवास्तव, सपना श्रीवास्तव, पुष्कल चौधरी, शिवम गौतम, श्यामा द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh