लखनऊ। यूपी में लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें भीषण गर्मी से राहत मिल सके। इसी बीच भारत मौसम विभाग की ओर से यूपी में मानसून के आगमन को लेकर महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी। यूपी के लोगों को 20 जून तक मानसून का इंतजार करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 20 जून तक पहली बारिश होने की संभावना है। हालांकि अगले एक हफ्ते पर भीषण गर्मी रहने वाली वाली है। साथ ही आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं, जिससे उमस रहेगी। ऐसे में लोगों को गर्मी को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को भी 26 जून तक बढ़ा दिया गया। इससे पहले स्कूल 16 जून को स्कूल खुलने वाले थे लेकिन अब 27 जून को स्कूल खुलेंगे।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025