Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा, वृन्दावन। अधिकारी की अच्छाई व बुराई उसकी टीम पर निर्भर होती है समाज में जो भी व्यक्ति अपना कार्य अच्छा करता है तो उसका सम्मान होना चाहिए।कुछ गलतिया हो तो कार्यवाही भी होनी चाहिए। अलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित पुलिस उत्क्रष्ट सम्मान समारोह के कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा कि ब्रज में किसी अधिकारी को पोस्टिंग मिलना शौभाग्य की बात है। ब्रज भूमि ठाकुर जी निवास स्थान में ब्रज क्षेत्र में उनकी सेवा करना अपने आप मे बड़ी बात है। में अपने आप को शौभाग्यशाली मानता हूँ।
साफ नीयत से किये गये कार्य में सफलता अवश्य मिलती है
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे यहाँ के लोगो के मन मे ठाकुर जी के दर्शन न कर पाने की व्याकुलता मेने देखी है । व्रजवासियों की करुणा, समर्पण त्याग सेवा का कार्य कोरोना काल मे देखने को मिला यहाँ आने वाले लोगो और यहाँ रुके हुए लोगो की तन मन धन से सेवा की है।वह ठाकुर जी अवश्य ही इस पुण्य का लाभ मिलेगा एस एस पी मथुरा ने कहा कि यह आध्यात्म की धारा है। यहाँ बड़े बड़े संत महात्मा निवास करते हैं। यह धार्मिक स्थान है उन्होंने कहा कि पुलिस समाज का अभिन्न अंग है इसी समाज से हम सभी आते हैं। चावला परिवार के साथ जो घटना घटी है, मुझे लगा जैसे मेरे परिवार के साथ घटना घटी हो। मैंने तुरन्त ही इस घटना को खोलने के निर्देश दिये। घटना का खुलासा मात्र 48 घन्टें मे हुआ तथा रिकवरी भी शत प्रतिशत हुई। साफ नीयत से किये गये कार्य में सफलता अवश्य मिलती है।
अपराधी हमेशा कमियों को खोजकर घुसने की कोशिश करेगा, घटनाएं हमेशा कुछ न कुछ सिखाकर जाती हैं
पुलिस कप्तान श्री ग्रोवर ने कहा कि हमारे आस पास जो भी घटता है उसकी सटीक सूचना हम पुलिस को तत्काल सांझा करें। सजग रहें पुलिस को अपना साथी मानें। उन्होंने माना कि सबसे कम संसाधनों में यह विभाग ही हमेशा कार्य करता है। उन्होंने कहा किफ्लेट, गेट बंद कॉलोनियों में सुरक्षा को लेकर ठीक से कार्य करने की आवश्यकता है, तभी ऐसी घटनाएं कम होंगी किराये पर आने जाने वालों की पूरी जाँच पडताल करके ही रखें। अपराधी हमेशा कमियों को खोजकर घुसने की कोशिश करेगा। घटनाएं हमेशा कुछ न कुछ सिखाकर जाती हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरव ग्रोवर का नागरिक सम्मान किया गया। एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीरजसिंह ने तथा सांई सिक्योरिरी प्रा० लि० के स्वामी सतपाल सिंह यादव ने शॉल औढाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सभी पुलिस कर्मियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर वृन्दावन थाना प्रभारी अनुज कुमार सहित सात उप निरीझक, स्वॉट टीम सदस्यों, एस ओ जी प्रभारी, व उनकी टीम सहित 16 कांस्टेबिल दो हेड कांस्टेबिल, सर्वलाश टीम को सम्मानित किया गया। ब्रजभूमि रक्षा समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ, यदुनन्दन आचार्य, आचार्य राजेन्द्र, व संत राजेन्द्र ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। झ्स अवसर पर दानी शर्मा, जी.के. त्रिपाठी, सतीश चावला, श्रीमती सुनीता चावला, राम विलास चतुर्वेदी, सुनील शर्मा (पत्रकार), आलोक बंसल चन्द्रमणी पान्डे, सुधीर शुक्ला, कुशल यादव, अशोक गुप्ता, कुलदीप दीक्षित, घनश्याम दुवे, विष्णु शर्मा, प्रदीप बनर्जी आदि उपस्थित रहे। नीरज सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया, कार्यक्रम का संचालन विनय गोस्वामी ने किया।
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025
- Numax: Team Sunil Goel Celebrates India’s Champions Trophy Win with Associates from Gwalior and Muzaffarnagar - March 10, 2025