Agra, Uttar Pradesh, India. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वीं जयंती के अवसर पर धनौली से लेकर खेरिया मोड़ तक पहली बार भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में युवा होल्कर एवं पाल बघेल के वंशजों का जोश देखते ही बन रहा था। सर्व समाज के लोगों ने जगह-जगह मंच बनाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। भव्य स्वागत समारोहों के चलते धनौली से लेकर खेरिया मोड़ तक शोभायात्रा को पहुंचने में साढ़े चार घंटे लगे।
शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल एडवोकेट ने फीता काटकर किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश बघेल, पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल, अध्यक्ष हरीसिंह बघेल, बाबा दीवान सिंह एडवोकेट, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेशधनगर और रालोद नेता नरेंद्र बघेल व चेयरमैन एत्मादपुर राकेश बघेल, तेजसिंह बघेल एडवोकेट मौजूद रहे। वहां से शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ आगे बढ़ी। ग्राम प्रधान धनौली लोकेश बाबू, श्रीमोहन कुशवाहा, निसार खान एडवोकेट और मुरादीखान, मौनू शर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के भाई विजयपाल सिंह आदि ने स्वागत किया। शोभायात्रा में जगह-जगह साफा बांधकर तथा पटका पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

खेरिया मोड़ सेल्फी प्वाइंट पर सांसद राजकुमार चाहर, राजेश यादव, अखिलेश अग्रवाल आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहां से आगे चलने पर कुशवाहा समाज के पवन कुशवाहा, एडवोकेट जगदीश प्रसाद कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा, आदि ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
रास्ते में पहुंचकर शोभायात्रा के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने युवा होल्कर वंशजों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा की पूजा कर पुष्प अर्पित किये । खेरिया मोड़ पर लाइटिंग की भव्य व्यवस्था की गयी थी । चौराहे पर मातेश्वरी अहिल्याबाई की भव्य झांकी सजायी गयी थी, जो देखते ही बन रही थी।

केवीनगर पर सोनू बघेल ने शोभायात्रियों को शर्बत पिलाकर स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन श्रीराम शांति सेवा सदन सोनानगर खेरिया मोड़ पर हुआ। जहां शोभायात्रियों को पटका, माला ओर पगड़ी पहनाकर जोशीला स्वागत देवेंद्र बघेल, बनी सिंह, सतेंद्र बघेल , किशोर बघेल, लाखन सिंह, सुरेंद्र सिंह बघेल एडवोकेट, दुष्यंत बघेल ने किया।
समापन समारोह देर रात तक चला। जिसमें युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। समारोह की अध्यक्षता श्रीकृष्ण बघेल ने की। इस अवसर पर भूपसिंह बघेल, वीरेंद्र सिंह बघेल के संरक्षण में संपन्न हुआ। इसमें मातेश्वरी के संबंध में वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त किये। आयोजन समिति के शिवनाथ सिंह बघेल, नाथूराम पाल, डॉ. आर एन पाल, अशोक पाल, त्रिदेव पाल, एदल सिंह, एडवोकेट दिनेश बघेल ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । संचालन मनोज बघेल ने किया ।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025