राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो महिलाओं ने मिलकर एक हाई-प्रोफाइल सेक्सटॉर्शन रैकेट चला रखा था। आरोप है कि ये महिलाएं अमीर व्यापारियों और प्रोफेशनल्स को निशाना बनाकर पहले उनसे सोशल मीडिया पर दोस्ती करती थीं, फिर उन्हें निजी मुलाकात के लिए होटल बुलाया जाता था।
चित्रकूट इलाके में पकड़ी गई इन महिलाओं की कार्यशैली बेहद संगठित और सुनियोजित थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिलाएं इंस्टाग्राम, क्लब्स और सोशल सर्कल्स के जरिए अपने टारगेट तलाशती थीं। एक बार जब कोई शिकार जाल में फंसता, तो बातचीत धीरे-धीरे निजी होती जाती और फिर होटल में मुलाकात का प्रस्ताव दिया जाता।
आरोपियों ने आमेर और जयपुर के प्राइवेट लोकेशनों को अपना अड्डा बना रखा था, ताकि मुलाकात के दौरान गोपनीयता बनी रहे और बाद में झूठे आरोप लगाना आसान हो। होटल में कुछ वक्त बिताने के बाद ये महिलाएं टारगेट को रेप केस में फंसाने की धमकी देतीं और फिर शुरू होती पैसों की मांग।
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि इन महिलाओं ने इसी तरीके से कई लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये की वसूली की है। फिलहाल दोनों महिलाएं पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि इस गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
साभार सहित
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026