आगरा। लोकसभा के शीतकालीन सत्र में फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने आगरा की जनता से जुड़े एक गंभीर मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध ताजमहल जहाँ एक ओर अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र है, वहीं दूसरी ओर उसके कारण लगाए गए प्रतिबंध आगरा के युवाओं के लिए आज विकास अवरोध बन गए हैं।
सांसद चाहर ने बताया कि ताज ट्रेपेज़ियम ज़ोन (TTZ) की सीमाओं और एनजीटी के कड़े नियमों की वजह से आगरा में नए उद्योगों और फैक्ट्रियों की स्थापना लगभग नामुमकिन है। इसका सबसे बड़ा असर यहाँ के युवाओं पर पड़ रहा है, जिन्हें रोजगार के अवसर सीमित होने के कारण बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।
आगरा की मजबूत कनेक्टिविटी, फिर भी विकास पिछड़ा
सांसद ने सदन में बताया कि आगरा की भौगोलिक स्थिति और सड़क कनेक्टिविटी देश में सबसे बेहतर है—
दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे
लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे
आगरा–ग्वालियर एक्सप्रेसवे
आगरा–जयपुर हाईवे
इन मार्गों के कारण आगरा का सीधा संपर्क देश के लगभग सभी प्रमुख महानगरों से जुड़ता है। इसके बावजूद औद्योगिक प्रतिबंधों के चलते विकास ठप है।
“आगरा को देश का आईटी हब घोषित किया जाए” – सांसद चाहर
राजकुमार चाहर ने सदन में जोर देकर कहा कि जब भारी उद्योग और फैक्ट्रियां स्थापित नहीं हो सकतीं, तब आगरा के विकास का सबसे उपयुक्त विकल्प एक मेजर आईटी हब बनाना है।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की—“आगरा को तत्काल प्रभाव से भारत का आईटी हब घोषित किया जाए, ताकि यहाँ के नौजवानों को रोजगार मिले और शहर का संतुलित विकास हो सके।”
आईटी हब बनने से हजारों रोजगार, ताजमहल भी सुरक्षित
सांसद का कहना है कि आईटी सेक्टर प्रदूषण रहित है, साथ ही कम जगह में विकसित हो सकता है। युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार देता है और पर्यटन व सेवा क्षेत्र को भी मजबूत करता है
इससे आगरा के युवाओं को रोजगार मिलेगा और ताजमहल की ऐतिहासिक सुंदरता भी बिना किसी खतरे के सुरक्षित बनी रहेगी।
सांसद की इस प्रभावी मांग के बाद आगरा के भविष्य को लेकर नए सिरे से उम्मीदें जाग उठी हैं।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026