नई दिल्ली। इस्राइल जाने की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। इस्राइल में करीब 50 हजार कामगारों की जरूरत है। इसको लेकर इस्राइल टीम की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है। ये पहल 25 से 32 साल के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल है। दरअसल, यूपी और बिहार में बड़ी संख्या में युवा इस्राइल जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर वो अपने जरूरी दस्तावेज भी बनवा रहे हैं। ऐसे में अब उनको इस खबर से काफी राहत मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सेवायोजन विभाग की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है। इसमें बताया गया है कि, बीते साल इस्राइल श्रमिक के रूप में करीब 10 हजार युवाओं को चयनित किया गया था। इस्राइल में बेहतर अनुभव के आधार पर वे महीने का करीब एक लाख रुपये कमा रहे हैं। मौजूदा समय में इस्राइल के अलावा जापान व अन्य देशों में स्वास्थ्य कर्मी की जरूरत है। वहीं, इसके लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन लेना शुरू हो गया है।
पद और आवेदन के आधार अनुभवी युवाओं को इस्राइल, जापान भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस्राइल में 50 हजार श्रमिकों व कामगारों की भर्ती के लिए जून में अधिसूचना जारी करने की तैयारी है। जो युवा अन्य देशों में सेवा देना चाहते हैं वे अपने दस्तावेज को तैयार रखें।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधिकारी ने बताया कि जो कामगार पहले से इस्राइल में सेवा दे रहे हैं, उनसे प्रभावित हो कर अन्य कामगारों की मांग की गई है। मौजूदा समय में अलग-अलग देशों में स्वास्थ्य कर्मी की भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को पूरे होने के बाद इस्राइल में कामगार भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।
-साभार सहित
- Agra News: मलपुरा में वर्दीधारी महिला पर हमला, पत्रकार समेत 9 पर मुकदमा दर्ज - November 18, 2025
- Agra News: पूर्व राज्यमंत्री भाजपा नेता नितिन गुप्ता के अपार्टमेंट में कर्मचारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - November 18, 2025
- Agra News: मदनपुर में पानी से भरे ड्रम में गिरने से दो वर्षीय मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम - November 18, 2025