international taj rang mahotsav agra

18 से 20 सितम्बर तक चलने वाला 7वां अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को समर्पित, 5 देशों के 200 कलाकार आ रहे, पढ़िए संपादक की अपील

ENTERTAINMENT

नटरांजलि थियेटर आर्ट्स ने आगरा विश्वविद्यालय से हाथ मिलाया

पालीवाल पार्क परिसर के जुबली हॉल में होंगे सभी कार्यक्रम

17 सितम्बर को यमुना आरती, कलाकारों के सम्मान के साथ शुरुआत

Agra, Uttar Pradesh, India. देश, विदेश, बृज, आगरा के साहित्य, संगीत और कला को समर्पित 7वां अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के संबंध में यह बात खरी है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए, आगरा) द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (पूर्ववर्ती आगरा विश्वविद्यालय) के सहयोग से 7वां अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव 18 से 20 सितम्बर, 2022 तक विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर में आयोजित होगा। खास बात यह है कि इसमें देश-विदेश के लगभग 200 कलाकार प्रतिभाग करेंगे।

 

विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, सुरेश चंद गर्ग, डॉ. आनंद टाइटलर ने मंत्रोच्चारण के साथ नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं नारियल समर्पित किया। फिर महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाधवा, संजय अरोरा,  आदर्श नंदन गुप्त, डॉ दीपिका प्रवीन गुप्ता, सुमन सुराना, पंकज गुप्ता, पंकज राठौर, डॉ. मदन मोहन शर्मा, राजकुमार सिंह, डॉ निरंजन सिंह, संजीव प्रधान आदि ने यह शुभ काम किया।

 

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों एवं आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा-  यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है जो देश-विदेश के कलाकार अपनी सांस्कृतिक छटा बिखरने आगरा आ रहे हैं। विश्वविद्यालय परिसर की शोभा बढ़ेगी।

 

महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि विगत वर्षों में ताजनगरी के मंच पर भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, सर्बिया, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा के कलाकार अपनी प्रतिभा के रंग बिखर चुके हैं। इसी श्रृंखला में इस बार इजिप्ट, नेपाल, मलेशिया, बांग्लादेश के कलाकार भारतीय कलाकारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक मंच ताज नगरी में साझा करेंगे। महोत्सव के मुख्य संरक्षक की भूमिका निभायेंगे शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल।

taj rang mahotsav
अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव के आमंत्रण पत्र विमोचन में अलका सिंह एवं अन्य।

स्वागत अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि ‘अतिथि देवो भव:’ की परम्परा पर महोत्सव की शुरुआत 17 सितम्बर को भव्य यमुना आरती एवं कलाकारों के सम्मान के साथ होगी।

 

संरक्षक डॉ. आनंद टाइटलर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां 18, 19 एवं 20 सितम्बर को विश्वविद्यालय परिसर (पालीवाल पार्क) स्थित गोल्डन जुबली हॉल में अपराह्न 2 बजे से प्रारम्भ होंगी। आगरा के सभी कलाप्रेमियों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है।

 

टीम नटरांजलि से शामिल हुए लालाराम तैनगुरिया, रोहित कत्याल, बबीता पाठक, भावना जादौन, टोनी फास्टर, अमित कौरा, राजदीप ग्रोवर, मीरा शर्मा, डॉ. वीना कौशिक, अनीता गौतम, हरीश लालवानी आदि।

 

संपादक की अपील

साहित्यसंगीतकलाविहीनः साक्षात्पशुः पुच्छविषाणहीनः ।

तृणं न खादन्नपि जीवमानस्तद्भागधेयं परमं पशूनाम् ॥

जिन लोगों ने यूपी बोर्ड से पढ़ाई की है, उन्होंने यह श्लोक अवश्य ही सुना होगा। इस श्लोक का अर्थ और भावार्थ इस प्रकार है- ऐसा मनुष्य जिसे साहित्य, संगीत और कला में कोई रुचि नहीं है, वह मनुष्य सींग और पूंछ न होते हुए भी पशु के समान है।  वह पशु के समान तो है, लेकिन वह घास नहीं खाता, यह पशुओं के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है, क्योंकि यदि वह घास खाता तो पशुओं को खाने के लिए चारे की समस्या हो जाती। इसलिए 7वें ताजरंग महोत्सव में सहयोग करना हम सबका दायित्व है क्योंकि हम पशु समान नहीं हैं।

डॉ. भानु प्रताप सिंह

 

Dr. Bhanu Pratap Singh