modi ji ki beti

फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ में आतंकवाद, जिहाद के साथ कॉमेडी का तड़का, रिलीज की तारीख घोषित

ENTERTAINMENT

Mumbai, Maharashtra, India. बॉलीवुड फिल्म मोदी जी की बेटी के एक प्रमोशनल ईवेंट में स्टाकास्ट मीडिया से मुखातिब हुई। यह  प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की एक्ट्रेस, राइटर व प्रॉड्यूसर अवनि मोदी, एक्टर विक्रम कोचर, एक्टर तरुण खन्ना और डायरेक्टर एडी सिंह ने फिल्म संबंधी विचार व्यक्त किए। इससे पहले स्टाइल एन सीजर्स की ओनर रितु देसवाल ने तमाम स्टारकास्ट का फ्लोरल वेलकम किया। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।

क्या है कहानी का सार

एक्ट्रेस अवनि ने बताया कि यह फिल्म मोदी जी की बेटी एक लड़की की कहानी है जो पाकिस्तान जाकर भारत को गौरवान्वित करती है। वे खुद इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसमें मौजूदा राजनीति मसलों व हालातों का ताना-बाना बुना गया है, जो दिलचस्प ही नहीं रोमांचित करने वाला है।

modi ji ki beti poster
modi ji ki beti poster

पड़ोसी मुल्क को करारा जवाब दिया जाए

फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच के तनाव और सोच को दर्शाती है। भारत हमेशा से ही पड़ोसी मुल्क के दोगलेपन रवैय को बर्दाश्त करता आया है। अब वक्त आ गया है कि उसका करारा जवाब दिया जाए ताकि वे दोबारा भारत से उलझने की हिम्मत जुटा न पाए। यह फिल्म रिमेक या बायोपिक जैसे पुराने कॉन्सेप्ट पर आधारित नहीं है। अब दर्शकों को इस फिल्म के जरिए नया नजरिया देखने को मिलेगा।

 

आतंकवाद और जिहाद जैसे जटिल मुद्दों को भी किया फोकस

एइ क्रिएटिवस की इस फिल्म की कहानी में गंभीरता के साथ-साथ ढेर सारी कॉमेडी भी है। फिल्म में अवनि मोदी कैसे पाकिस्तान पहुंच जाती है। वहां कैसे पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ती है यह सब कुछ दिखाया गया है। इस फिल्म में आतंकवाद और जिहाद जैसे जटिल मुद्दों को भी फोकस किया गया है। इसमें काफी सारे ट्विस्ट और टर्न हैं, जो फिल्म को दिलचस्प मोड़ पर ले आते है। गौरतलब है कि अवनि मोदी इससे पहले काफी सारी तमिल और गुजराती फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म मधुर भंडारकर निर्देशित कैलेंडर गर्ल रहीं, जिसमें उनका काम सराहा गया।

 

संवाद जुबां पर चढ़ने वाले हैं

इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक मशहूर एड फिल्म डायरेक्टर एडी सिंह ने कहा कि फिल्म के संवाद जुबान पर चढ़ने वाले हैं। एडी सिंह निर्देशित यह फिल्म मोदी जी की बेटी उनकी पहली फीचर फिल्म है।

 

एक्टिंग की जुगलबंदी भी है काफी मजेदार

लोकप्रिय टीवी सीरीयल सुमित सम्भाल लेगा के एक्टर विक्रम कोचर ने बताया कि फिल्म में हिमाचल की खूबसूरत वादियां देखने को मिलेगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh