बंदरो का आतंक: आगरा जिला अस्पताल के दवा काउंटर में घुसे बंदर, जमकर मचाया उत्पात, हज़ारों की दवाइयाँ ख़राब

स्थानीय समाचार

आगरा। जिला अस्पताल के दवा काउंटर पर बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। बंदर काउंटर के अंदर घुस गए और दवाइयां को बर्बाद कर दिया। बंदर दवा काउंटर के अंदर ही धमा चौकड़ी करते रहे और दवाइयों से खेलते रहे। इससे काफी दवाएं तो खराब हो गई। कर्मचारियों को जानकारी हुई तो उन्होंने दौड़ लगाई बंदरों को भगाया और फिर दवा काउंटर को अच्छी तरह से बंद किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो शनिवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दवा काउंटर को बंद करने में कर्मचारियों की लापरवाही रही जिसके चलते बंदरों को दवा काउंटर में घुसने का मौका मिल गया और उन्होंने दवा काउंटर के अंदर धमा चौकड़ी मचाना शुरू कर दिया। दवा काउंटर के साथ-साथ चीफ फार्मासिस्ट के ऑफिस को भी नहीं छोड़ा। टेबल पर रख कागजात इधर-उधर कर दिए तो दवा काउंटर की सारी दवाइयों को फैला दिया। यहां तक कि उन्होंने अलमारी में रखी दवाइयों को भी नहीं छोड़ा।

इस पूरे मामले को लेकर जब सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा से वार्ता हुई तो उनका कहना था कि जिला अस्पताल में एक बार फिर बंदरों का आतंक बढ़ गया है। इसके लिए नगर निगम को लिखा जाएगा जिससे वह इन बंदरों को पकड़ सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कल बंदरों ने दवा काउंटर में घुसकर दवाइयों को भी खराब कर दिया है लेकिन उन्होंने यह नहीं माना कि इसमें कर्मचारियों की लापरवाही है। उनका कहना था की दवा काउंटर बंद करने के दौरान एक काउंटर पर थोड़ी सी जगह रह जाती है उसी में से बंदर अंदर घुस जाते हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh