Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh India, Bharat. दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024, 21 जून को मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसके क्रम में योग के लाभ को आमजन तक पहुंचाने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से एकलव्य स्टेडियम से प्रतापपुरा चौराहे तक योग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारम्भ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर सुधा सागर एवं क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री सुनील चन्द्र जोशी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में एकलव्य स्टेडियम के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों व क्रीडा भारती संस्थान, गायत्री परिवार, भारती योग संस्थान व योग साधना सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रैली में प्रतिभागियों द्वारा “शरीर रहेगा निरोग, जो करेगा योग“, “रोगमुक्त समाज बनायेंगे, हम योग को अपनायेंगे“, “करो योग, रहो निरोग“ का उदघोष कर जन सामान्य को योग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर प्रभात कुमार कुलश्रेष्ठ, जिला प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती सौम्या शर्मा, चिकित्सक संघ अध्यक्ष नवल सागर, योग गुरू श्री मोहित वर्मा, श्री राजीव शर्मा, केपी सिंह सहित आयुष विभाग के डाक्टर, फार्मासिस्ट व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025