Aga, Uttar Pradesh, India. शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति आगरा (पंजीकृत) द्वारा ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 17 व 18 दिसम्बर, 2022 को होगा। विजेता टीम को 5100 रुपये और रनरअप टीम को 3100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए टीमें आमंत्रित की गई है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टूर्नामेंट प्रबंधक सुनील शर्मा से मोबाइल नम्बर 8077794270 पर संपर्क किया जा सकता है। टूर्नामेंट के समन्वय डॉ. लाखन सिंह हैं।
इस संबंध में समिति की बैठक में तय किया गया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 17 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे समिति की अध्यक्ष एवं पार्षद मंजू वार्ष्णेय करेंगी। समापन 18 दिसम्बर को शाम चार बजे जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सलोनी सिंह करेंगी। सभी मैच मंदबुद्धि संस्थान के निकट मैदान पर होंगे। व्यापर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
बैठक में महासचिव डॉ. भानु प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह परमार, किशन सिंह चाहर, मनोज शर्मा, मुन्नालाल राजपूत, पवन लवानिया, रवीन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025