टेलीकॉम क्षेत्र की सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL अपने 4जी नेटवर्क पर तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी TCS के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम को बीएसएनएल से 4जी नेटवर्क स्थापित करने का ऑर्डर मिला है। 550 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर के तहत स्वदेशी रूप से 4जी नेटवर्क तैयार किया जाएगा। शुरू में यह कंसोर्टियम बीएसएनएल की 4जी नेटवर्क सेवाओं के लिए 6,000 मोबाइल टावर लगाएगा।
हो गया समझौता
बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘टीसीएस के नेतृत्व वाले एक संघ को 4जी सेवाओं के लिए 6000 टावर स्थापित करने के लिए 550 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है।’’
एक अन्य सूत्र ने बताया कि इसके लिए एक समझौता पर बीते गुरुवार को हस्ताक्षर किया गया। हालांकि, इस संबंध में भेजे गए ईमेल का टीसीएस ने अभी कोई जवाब नहीं दिया।
अश्विनी वैष्णव ने दिया था संकेत
इससे पहले बीते बुधवार को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया था कि बीएसएनएल देश भर में लगभग 1.12 लाख टावर लगाने की योजना पर काम कर रहा है। इसी के साथ जल्द ही पूरे भारत में स्वदेशी 4जी दूरसंचार नेटवर्क शुरू हो जाएगा।
-एजेंसियां
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025

 
                             
	
 
						 
						