T-20 world Cup: भारत-पाक मुकाबले के सभी टिकट बिके

T-20 world Cup: भारत-पाक मुकाबले के सभी टिकट बिके

NATIONAL

 

मेलबोर्ड । ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप क्रिकेट मुकाबले में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान टीम आमने-सामने होगी। इस मुकाबले में अभी करीब एक माह का समय है। इसके बाद भी इसके सभी टिकट बिक गये हैं। टी20 विश्वकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है पर सुपर 12 दौर के मुकाबले 22 अक्टूबर से ही शुरू होंगे।

सुपर 12 के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। भारत और पाक के बीच को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। इसी कारण अभी से ही इसके सारे टिकट बिक गये हैं। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा है कि 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले भारत बनाम पाक मुकाबले की सारी टिकटें अभी से ही बिक गयी हैं।

आईसीसी के अनुसार इस मुकाबले के लिए रखीं अतिरिक्त टिकटें भी कुछ मिनटों में ही बिक गई हैं। आईसीसी के अनुसार, ‘इस मुकाबले के लिए अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट निकाले गए थे, वो भी निकलने के कुछ मिनटों बाद ही बिक गए। इवेंट करीब आने पर एक आधिकारिक रिसेल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया जाएगा जहां प्रशंसक अपने टिकटों को बदल सकेंगे।

Dr. Bhanu Pratap Singh