Agra, Uttar Pradesh, India. स्टार नेक्स्ट अकादमी के ग्राउंड पर खेली जा रही विद्या शंकर शर्मा अंडर-19 स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप जारी है। चार जनवरी, 2021 को हुए मुकाबले में गायत्री पब्लिक स्कूल और जॉन मिल्टन स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते। इसके साथ ये दोनों टीम सेमी फाइनल में पहुंच गई हैं। कृष्णा रावत और मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजन सचिव तपेश शर्मा ने बताया कि नौ जनवरी तक मैच जारी हैं। इस चैम्पियनशिप के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क शिक्षा और क्रिकेट में पारंगत होने का अवसर मिलेगा।
पहला मैच
गायत्री पब्लिक स्कूल व स्प्रिंगडेल स्कूल के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर स्प्रिंगडेल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए स्प्रिंगडेल स्कूल ने 15.1 ओवर में सभी विकेट खो कर 52 रन का लक्ष्य दिया। स्प्रिंगडेल स्कूल की ओर से दीपक लोधी ने 20 रन बनाये| गायत्री पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कृष्णा रावत ने 3, विशाल सिंह, आर्यवर्धन, हिमांशु और अभिषेक 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम ने 5.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाये और लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आर्यन शर्मा ने 19 व कृष्णा रावत ने 12 रन बनाये। स्प्रिंगडेल स्कूल की ओर से सूरज सिंह ने 2 विकेट लिए| इस मैच को गायत्री पब्लिक स्कूल ने 7 विकेट से जीता| इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच कृष्णा रावत को चुना गया।

दूसरा मैच
इस टूर्नामेंट में आज दूसरा मुक़ाबला जॉन मिल्टन स्कूल व जी डी गोयनका स्कूल के मध्य खेला गया। जॉन मिल्टन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। जॉन मिल्टन ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन का लक्ष्य दिया| जॉन मिल्टन की तरफ से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मोहित शर्मा ने 113 व अभी अग्निहोत्री ने 62 रन बनाये। जी डी गोयनका स्कूल की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अंकित चौहान व अजय सिंह ने 1-1 विकेट झटके| लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी डी गोयनका स्कूल की टीम 19.4 ओवर में सभी विकेट खो कर 224 रन ही बना सकी, जिसमें देव ने 66 व हर्षित अग्रवाल ने 33 रन बनाये। जॉन मिल्टन की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए धर्मेश मोहन शर्मा ने 4 और विजय पचौरी ने 3 विकेट लिए और 14 रन से मैच जीत लिया| इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच मोहित शर्मा को चुना गया।

ये रहे मुख्य अतिथि
नीरज गुप्ता (भाजपा महानगर उपाध्यक्ष, आगरा), जगदीश पचौरी (उप सभापति, नगर निगम), मुकेश उपाध्याय व सुषमा जैन (पार्षद, नगर निगम ) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।र कोरोना से भयभीत न होते हुए जागरूक रहने की सलाह दी|
उल्लेखनीय उपस्थिति
कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा, अंपायर असीम पाल, शुभम ठाकुर व द्रवित शर्मा, योगेश शर्मा, गिरजा शंकर शर्मा, नितेश शर्मा, सुमित शर्मा, ब्रजेश राजपूत,राम राजपूत, प्रेम प्रभात, अंकुर, अर्जुन, बब्ले भारद्वाज, विशाल पचौरी और सी. ए. लवकुश परमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में ‘कुलपति के वकील’ का अद्भुत विदाई समारोह, प्रो. आशुरानी ने कहा, “जग्गी जैसा कोई नहीं” - December 1, 2025
- Agra News: सड़क निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी! स्थलीय निरीक्षण पर भड़कीं महापौर, अधिकारियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी - December 1, 2025
- Agra News: धोखाधड़ी कर चांदी हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो किलो चांदी बरामद - December 1, 2025