cricket match

T-20 विद्या शंकर शर्मा अंडर-19 स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिपः गायत्री देवी और विश्व भारती पहुंचे सेमीफाइनल, मकर संक्रांति पर होगा रोचक मुकाबला

REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. स्टार नेक्स्ट अकादमी निकट वायुविहार ग्राउंड पर खेली जा रही विद्या शंकर शर्मा अंडर-19 स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप जारी है। 13 जनवरी, 2021 को हुए मुकाबले में गायत्री देवी इंटर कॉलेज और विश्व भारती पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते। इसके साथ ये दोनों टीम फाइनल में पहुंच गई हैं। प्रतीक परमार और करन गोला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजन सचिव तपेश शर्मा ने बताया कि 14 जनवरी, 2021 को प्रातःकाल से फाइनल मैच होगा। अपराह्न 1.30 बजे से समापन समारोह होगा। इस चैम्पियनशिप के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क शिक्षा और क्रिकेट में पारंगत होने का अवसर मिलेगा।

पहला मैच

स्वर्गीय श्री विद्या शंकर शर्मा स्कूली चैंपियंस लीग में पहला मैच शिव शक्ति स्कूल और गायत्री देवी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर शिवशक्ति स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी शिव शक्ति स्कूल की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 15 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट हो गई। सर्वाधिक रन यश ने 29, लक्ष्य ने 17 रनों का योगदान दिया। गायत्री देवी इंटर कॉलेज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रतीक ने तीन और रुद्र प्रताप ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गायत्री देवी इंटर कॉलेज की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। तुषित जूरेल ने 19 और ऋतुराज राणा ने 13 रनों का योगदान दिया। शिव शक्ति स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितिक ने 2, रितेश और गौरव ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच गायत्री देवी इंटर कॉलेज के  प्रतीक परमार को मुख्य अतिथि एवं ट्रैफिक कंट्रोल प्रभारी आगरा अजय यादव ने दिया।

दूसरा मैच

विश्व भारती पब्लिक स्कूल और इंटरनेशनल टीसा के मध्य खेला गया। टॉस विश्व भारती ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्व भारती की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाये। सर्वाधिक करन गोला ने 66, रोहित ने 27 और गजेंद्र ने 23 रनों का योगदान दिया। टीसा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत 3, अनुज और दीपक ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीसा की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी।  दीपक राजपूत ने 56 और बबलू ने 42 रन बनाए। विश्व भारती के गेंदबाज ध्रुव तोमर ने दो, मधुर और करन गोला ने एक विकेट लिया!। विश्व भारती ने 10 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच विश्व भारती के करन गोला को आगरा के बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी शाहरुख खान ने दिया।

नम्बर एक का झूठा है STPI, ये फोटो सबसे बड़ा प्रमाण

उल्लेखनीय उपस्थिति

मैच के दौरान मुख्य अतिथि ट्रैफिक कंट्रोल प्रभारी आगरा अजय यादव के साथ रोहित शर्मा, नितेश शर्मा, योगेश शर्मा, आकाश कौशिक, आकाश पचौरी, सुमित शर्मा, राम राजपूत, नरेंद्र शर्मा, अंकुर उदैनिया, बाबुल भाई आदि उपस्थित रहे!

 

Join us on telegram

https://t.me/newsvaccine

join us on Whatsapp

https://chat.whatsapp.com/JpXu25ODljwCpndB013lCP

Subscribe our You tube channel

https://www.youtube.com/channel/UCO1duqT4gk67fE57bWOJD6g

Facebook page

https://www.facebook.com/livestorytime

Follow us on Instagram

https://www.instagram.com/livestorytimeagra/

Follow us on Twitter

https://twitter.com/LiveStoryTime1

 

Dr. Bhanu Pratap Singh