अल्बम “तूने ये क्या किया” का गीत कुमार सपन की आवाज़ में रिकॉर्ड
मुंबई: म्युज़िक वीडियो के इस सुनहरे दौर में अब जल्द ही सनराइज आर्ट्स लेकर आ रहा है एक बेहद प्यारा अल्बम, जिसका नाम है “तू ने ये क्या किया?”। इस एल्बम के निर्माता सूरज एम कांबले और निर्देशक एस. प्यारेलाल हैं। इस गाने के म्युज़िक कम्पोज़र और सिंगर कुमार सपन हैं जिनकी आवाज में यह संदेशपरक गीत रिकॉर्ड कर लिया गया है।
इस गीत के कोरियोग्राफर राहुल काम्बले, गीतकार किशोर चंचल हैं। अल्बम के प्रोडक्शन डिज़ाइनर अन्ना हंडूरे हैं। म्युज़िक वीडियो के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी देवेश सिंह वर्मा हैं।
इस एल्बम का पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। सनराइज आर्ट्स की पहली पेशकश “तू ने ये क्या किया” का वीडियो जल्द ही लोनावला की बेहतरीन लोकेशन में शूट किया जाएगा।
कई फिल्मों और अल्बम के सफल निर्देशक इस वीडियो के डायरेक्टर एस प्यारेलाल ने बताया कि इस एल्बम में एक बहुत महत्वपूर्ण सोशल मैसेज है। यह वीडियो दरअसल पिता पुत्र के बीच रिश्ते की कहानी बयान करेगा। यह काफी इमोशनल सॉन्ग होगा जिसकी स्टोरी बोर्ड तय्यार की जा रही है। दर्शकों को यह गाना काफी पसन्द आएगा क्योंकि एक गीत में एक फ़िल्म की कहानी जैसा एहसास होगा।
सनराइज़ आर्ट्स एक ऐसी कंपनी है जो सामाजिक मुद्दों को अपने प्रोजेक्ट्स में उठाएंगे। कुमार सपन ने इस गाने को बखूबी कम्पोज़ किया है और बड़ी शिद्दत से गाया है। उम्मीद है कि यह गीत दर्शकों के दिलों को छू लेगा।
-up18News/अनिल बेदाग
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025