मुंबई (अनिल बेदाग): दोपहिया हेलमेट और एक्सेसरीज़ के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड अब पूंजी बाजार में उतरने जा रही है। कंपनी 30 अक्टूबर 2025 को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च करेगी। यह इश्यू 3 नवंबर 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को शुरू होगी।
कंपनी ने ₹5 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक न्यूनतम 25 शेयरों के एक लॉट और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
इस आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक कुल 7,786,120 इक्विटी शेयरों की बिक्री (Offer for Sale) करेंगे। इस बिक्री में प्रमुख हिस्सेदारी मधु भूषण खुराना (38 लाख शेयर), सिद्धार्थ भूषण खुराना, चांद खुराना और अन्य निवेशकों की रहेगी।
स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड देश की सबसे बड़ी हेलमेट और बाइक एक्सेसरीज़ निर्माता कंपनियों में से एक है, जो सुरक्षा और स्टाइल दोनों के लिए जानी जाती है। कंपनी का पोर्टफोलियो प्रीमियम से लेकर मिड-सेगमेंट तक के उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न उत्पादों से सुसज्जित है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यह आईपीओ दोपहिया उद्योग में तेजी से बढ़ते सुरक्षा उत्पाद और लाइफस्टाइल सेगमेंट में निवेश का आकर्षक अवसर साबित हो सकता है। भारत में बढ़ती सड़क सुरक्षा जागरूकता और हेलमेट की अनिवार्यता को देखते हुए कंपनी के व्यवसाय में मजबूत वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।
आईपीओ की प्रमुख जानकारी:
एंकर बुक ओपनिंग: 29 अक्टूबर 2025
बोली अवधि: 30 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025
प्राइस बैंड: ₹557–₹585 प्रति शेयर
लॉट साइज: 25 शेयर
इश्यू प्रकार: केवल Offer for Sale (OFS)
विश्लेषकों का मानना है कि स्टड्स एक्सेसरीज़ का आईपीओ निवेशकों को न सिर्फ तेजी से बढ़ते दोपहिया बाजार में हिस्सेदारी का मौका देगा, बल्कि यह भारतीय मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में उपभोक्ता विश्वास और ‘मेड इन इंडिया’ ब्रांड्स की मजबूती को भी प्रदर्शित करेगा।
- Agra News: 26 नवंबर से होगा द्वितीय ‘सुरेश विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग’, 12 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग - October 28, 2025
- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले गए - October 28, 2025
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम बिहार-बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस - October 28, 2025