आगरा। कोहरे और शीतलहर के चलते सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए परिवहन विभाग आगरा ने यातायात सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया। यह अभियान सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आगरा अखिलेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन में तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) आलोक कुमार के नेतृत्व में संचालित किया गया।
अभियान के तहत चार यात्रीकर अधिकारी टीमों ने खंदौली टोल प्लाजा, यमुना एक्सप्रेस-वे, फतेहाबाद टोल प्लाजा, आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे और इनर रिंग रोड टोल प्लाजा कुबेरपुर पर टोल कर्मियों के सहयोग से वाहन चालकों को कोहरे में सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से सुरक्षा संदेश प्रसारित किए गए और वाहन चालकों को जागरूकता पैम्पलेट वितरित किए गए।
परिवहन विभाग की टीमों ने चालकों को कोहरे के दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों, नो-पार्किंग क्षेत्रों में रुकने, गलत ओवरटेक और अचानक लेन बदलने से होने वाले खतरों के बारे में सचेत किया। साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप, फॉग लाइट, इंडिकेटर और हाई बीम व लो बीम लाइट के सही उपयोग की जानकारी दी गई।
एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग और ड्रंकेन ड्राइव को लेकर भी वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मौके पर ही प्रवर्तन कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोहरे और शीतलहर के दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे में यात्रा के दौरान गति सीमित रखें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें, फॉग लाइट का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें। शीतकालीन मौसम में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में इस अभियान को एक अहम कदम माना जा रहा है।
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026