UEFA चैंपियंस लीग के फ़ाइनल मुकाबले में स्पेन के फ़ुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हरा दिया. रियल मैड्रिड 14वीं बार चैंपियन बनी है.
फ़ाइनल मैच फ़्रांस की राजधानी पेरिस में खेला गया. मैच के 59वें मिनट में ब्राज़ील के ख़िलाड़ी विनिशियस जूनियर ने इकलौता गोल दागा.
इस जीत के साथ ही रियल मैड्रिड के हेड कोच कार्लो एंसलोत्ती टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल मैनेजर बनए गए हैं. उनके रिकॉर्ड में चार बार चैंपियंस लीग की जीत दर्ज हो गई है.
ये रियल मैड्रिड का 17वां यूरोपियन कप फ़ाइनल था और लिवरपूल के ख़िलाफ़ ये तीसरी बार था.
वहीं, लिवरपूल सातवीं बार फ़ाइनल में पहुँचकर हारी है.
लिवरपूल के प्रशंसकों ने स्टेडियम के बाहर कुछ देर हंगामा भी किया, जिसके बाद फ्रेंच पुलिस ने उन पर पेपर स्प्रे तक डाला. इस वजह से मैच भी 30 मिनट की देरी से खत्म हुआ.
-एजेंसियां
- कपिल शर्मा – अनुराग कश्यप की जोड़ी ने मचाया धमाल - April 24, 2025
- एथर एनर्जी लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 28 अप्रैल को खुलेगी - April 24, 2025
- पहलगाम हमला: साजिश सिर्फ जान लेने की नहीं, छवि बिगाड़ने की भी - April 24, 2025