पत्नी के खिलाफ जाँच शुरू होने के बाद स्पेन के पीएम ने अपनी पब्लिक ड्यूटीज़ को रोका

INTERNATIONAL

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने एक अदालत की ओर से उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ प्रारंभिक जाँच शुरू करने के बाद अपनी पब्लिक ड्यूटीज़ को फिलहाल रोक दिया है. इस दौरान वह ये विचार करेंगे कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए या रुक जाना चाहिए.

पीएम पेद्रो सांचेज़ ने एक बयान में कहा कि उन्हें जल्द से जल्द ये फ़ैसला करने की ज़रूरत है कि “क्या मुझे सरकार का नेतृत्व करना जारी रखना चाहिए ये सम्मानित पद छोड़ देना चाहिए.”

अदालत ने कहा कि वह बेगोना गोमेज़ के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई कर रही है.

पीएम सांचेज़ ने कहा कि उनकी पत्नी न्यायालय में अपने सम्मान और काम का बचाव करेंगी.

बेगोना गोमेज़ के ख़िलाफ़ शिकायत भ्रष्टाचार विरोधी कैंपेनर मानोस लिम्पियास ने की थी, जिन्होंने हालिया सालों में कई हाई प्रोफ़ाइल अदालती मुक़दमों में हिस्सा लिया है.

स्पेन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह अपने भविष्य को लेकर किया गया निर्णय 29 मई को मीडिया के सामने रखेंगे.

एक्स पर लिखे एक लंबे बयान में सांचेज़ ने शिकायत की कि उन्हें और उनकी पत्नी को राजनीतिक और निजी तौर पर कमज़ोर करने के इरादे से महीनों से “उत्पीड़न की रणनीति” अपनाई जा रही है.

अदालत ने बेगोना गोमेज़ पर लगे आरोपों की विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh