विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में आज एक पटाखा निर्माण इकाई में भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें छह कर्मचारियों की मौत हो गई। कम से कम 30 घायल हो गए।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि एक कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल घटना के बाद राहत और बचाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। हादसे के तुरंत बाद दमकल और बचाव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी तैनात किया है। इस हादसे ने पटाखा निर्माण इकाइयों में सुरक्षा मानकों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया गया कि तत्काल स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में दो बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 12 महिलाएं भी शामिल थीं. ये हादसे रंगापलयम इलाके की पटाखा फैक्ट्रियों में हुए थे. उस समय तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.
रंगापलयम की पटाखा फैक्ट्री के मलबे से 7 शव बरामद किए गए थे, लेकिन उनकी शिनाख्त आज तक नहीं हो पाई. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि इलाके में बिना लाइसेंस के कई पटाखा फैक्ट्रियां चल रही हैं. इन अवैध फैक्ट्रियों में बार-बार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. अवैध गतिविधियों पर रोक न लगने की वजह से ऐसी घटनाएं लगातार दोहराई जा रही हैं.
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025