उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कुरकुरे न खिलाने पर नाराज पत्नी थाने जा पहुंची। पुलिस ने इस शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्नी को पांच रुपये वाले कुरकुरे खाने की आदत है।
रोज रोज पत्नी कुरकुरे मंगाती थी। उसकी इस आदत से पति परेशान हो गया था। दूसरी तरफ कुरकुरे न मिलने से नाराज पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी।
पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया है। परिवार परामर्श केन्द्र में पति पत्नी की काउंसलिंग की गई। साथ ही अगली तारीख दे दी गई है। पति का आरोप है कि पत्नी डेली पति से फोन करके कुरकरे का पैकेट मंगाती थी।
एक दिन पति कुरकुरे का पैकेट लाना भूल गया। जिसकी वजह से पत्नी भड़क गयी। इसी बात पर दोनो के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि वह गुस्सा होकर मायके चली गई। डेढ़ महिने से मायके में ही है। हाल में ही पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई।
-एजेंसी
- यूपी में विधान परिषद की छह शिक्षक सीटों पर चुनाव लड़ेगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ: डॉ. अनूप शर्मा - January 5, 2026
- यूपी पुलिस भर्ती 2026: सिपाही बनने का सपना होगा सच, सीएम योगी के निर्देश पर आयु सीमा में 3 वर्ष की बड़ी राहत - January 5, 2026
- जब भरोसा बना ब्रांड: क्यों ‘द मिस्त्री’ TheMistry केवल एक ऐप नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक क्रांति है - January 5, 2026