मीका सिंह जल्द ही अपने हमसफर की तलाश अपकमिंग शो ‘स्वयंवर- मीका दी वोहती’ में करने वाले हैं। आने वाले इस इस शो के लिए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग उन्होंने रोपड़, पंजाब में की। उन्होंने इस लोकेशन को इसलिए चूज़ किया क्योंकि यह उनके पैतृक गांव सहौरान के करीब है।
यह जगह उनके दिल के बेहद करीब
मीका ने बताया कि यह जगह उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि उन्होंने बचपन का अधिक समय रोपड़ में गुजारा है। उन्होंने कहा कि इस जगह से मेरी कई यादें जुड़ी हैं, मैं यहां बड़ा हुआ हूं औ मुझे इस जगह से खास लगाव है।
दुल्हन के लिबास में मीका से मिलने पहुंचीं लड़कियां
मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी गाड़ियों का काफिला लेकर गांव पहुंचते हैं। मीका सिंह वहां जैसे ही पहुंचते हैं, लड़कियां उन्हें घेर लेती हैं। इस वीडियो में कुछ लड़कियां बिल्कुल दुल्हन की तरह तैयार होकर मीका सिंह से मिलती हुई दिख रही हैं। दुल्हन के लिबास में पहुंचीं इन लड़कियों ने मीका सिंह के साथ खूब जमकर सेल्फी ली।
मीका सिंह ने कहा, यहां मैं पला-बढ़ा हूं
उन्होंने कहा, ‘रोपड़ मेरे दिल के बेहद करीब है। यहां मैं पला-बढ़ा हूं और इससे मेरे इमोशंस जुड़े हैं। जब म्यूजिक वीडियो शूट करने के लिए लोकेशन ढूंढा जा रहा था तो मेरे दिमाग में सबसे पहली बात यह आई कि क्यों न मैं अपनी जर्नी की शुरुआत इस खूबसूरत जगह से करूं।’
-एजेंसियां
- कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बोले- लिव-इन रिलेशनशिप कुत्तों का स्वाभाविक व्यवहार है, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस - August 22, 2025
- Agra News: श्रीमनःकामेश्वर मंदिर में गूंजी श्रीनाथ बाबा की छठी की बधाई, श्रृंगार दर्शन कर भक्त हुए भाव विभोर - August 22, 2025
- Agra News: RTE से एडमिशन न लेने वाले निजी स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जिला प्रशासन - August 22, 2025