Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में जन-जन की भावनाएं जुडें, इस हेतु से दो दिवसीय रथ यात्रा का आयोजन समिति के तत्त्वाधान में हुआ। रथ यात्रा कल श्रीकृष्ण जन्मभूमि से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहों और बाजारों से होते हुए सांय काल में हनुमान मंदिर धौलीप्याऊ तिराहे तक पहुंची थी। रात्रि विश्राम उसी मंदिर पर हुआ। यात्रा आज पुनः हनुमान मंदिर से रथ की आरती एवं श्री रामस्तुति के बाद प्रारम्भ होकर धौलीप्याऊ, नरहौली, महोली, सौंख रोड, भूतेश्वर, बाकलपुर, केडी डेंटल गोकुल रेस्टॉरेंट होते हुए संघ के विभाग कार्यालय केशव भवन पर समाप्त हुई।
भक्ति भाव से स्वयं यात्रा के रथ पर आकर श्री राम जी की पूजा अर्चना करने लगे
रथ यात्रा के साथ चल रहे रामभक्त रास्ते में पड़ने वाले बाजारों और बस्तियों में राम मंदिर के सहयोग के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे। यात्रा में लग रहे नारे और श्री राम के भजन यात्रा के गुजरने वाले मार्ग को राममय कर रहे थे। यात्रा को आता देख लोग भक्ति भाव से स्वयं यात्रा के रथ पर आकर श्री राम जी की पूजा अर्चना करने लगे थे। कई जगहों पर लोग इतने भाव विभोर हो गए कि यात्रा को ही समर्पण निधि अभियान की टोली समझ सहयोग निधि समर्पित करने लगे, ऐसे में स्थिति समझते हुए साथ चल रहे रामभक्तों ने उनके घर आकर सहयोग लेने का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेजा। यात्रा के रास्ते मे पड़ने वाले ध्रुव मंदिर महोली, शांतनु बिहारी मंदिर सतोहा, भूतेश्वर, चामुंडा देवी मंदिर जैसे अन्य मुख्य मंदिरों पर यात्रा का भव्य स्वागत एवं आरती उतारी गई। यात्रा में रथ पर पूरे समय महानगर के निधि संग्रह अभियान के प्रमुख योगेश आवा, विजय बंटा, संघ के कार्यवाह शिवकुमार, यात्रा के संयोजक श्याम चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी, जगमोहन पाठक, अंशुल गोस्वामी एवं इनके साथ के बाइक पर सैकड़ों रामभक्त चल रहे थे।
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025