श्रद्धा वाकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस कस्टडी खत्म हो गई है। दिल्ली की कोर्ट ने अब उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। महरौली के पास जंगलों में पुलिस लगातार तलाशी अभियान जारी रखे हुए है। इस बीच पुलिस को मानव जबड़े का एक हिस्सा मिला है, जिस पर बाल भी हैं। इसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
श्रद्धा के पिता और भाई का सैंपल पहले ही लिया जा चुका है। अब तक शव से संबंधित कुल 20 चीजें इकट्ठा की गई हैं। उधर, साकेत कोर्ट में श्रद्धा और आफताब के साझा मित्रों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। दोस्तों ने बताया है कि आफताब अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा को सिगरेट से जलाता था।
आफताब इतना शातिर था कि वह बिल्कुल सामान्य बना रहता था। अभी बद्री नाम के शख्स को ढूंढा नहीं जा सका है। इसी ने छतरपुर में किराये का मकान दिलवाया था। पुलिस मानकर चल रही है कि उसके पास से अहम जानकारी मिल सकती है।
श्रद्धा और आफताब के दो कॉमन फ्रेंड ने कहा है कि आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता था। वह उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। बेंगलुरू में रहने वाले इनके एक कॉमन फ्रेंड से भी पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है। आफताब पूनावाला से सच उगलवाने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आफताब ‘दृश्यम’ फिल्म की तरफ बड़े कॉन्फिडेंस से झूठ बोल रहा है। उसे पहले बुखार हुआ और दूसरे दिन शरीर पर इलेक्ट्रोड लगाते ही खांसी शुरू हो गई इसलिए रीडिंग ठीक से नहीं मिली। यह आफताब की चाल भी हो सकती है।
अब न्यायिक हिरासत में आफताब
दिल्ली पुलिस ने आफताब की पुलिस कस्टडी की मियाद खत्म होने के बाद उसे साकेत कोर्ट में पेश किया। वहां कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की जगह उसे जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया। आफताब पॉलिग्राफी टेस्ट के दौरान चालें चलता रहा था जिस कारण यह टेस्ट शुक्रवार को भी पूरा नहीं हो सका था।
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025