लखनऊ: देशभक्ति और आस्था की भावना से ओतप्रोत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कारसेवक’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल पवित्र तीर्थस्थल नैमिषारण्य (जनपद सीतापुर, उत्तर प्रदेश) में 15 अक्टूबर से आरंभ हो गया है। यह फिल्म राधे मोहन फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही है, जबकि निर्देशन की बागडोर अखिलेश कुमार उपाध्याय संभाल रहे हैं।
निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि फिल्म ‘कारसेवक’ को दर्शक 8 नवम्बर 2026 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे। फिल्म भारतीय समाज में आस्था, संघर्ष और बलिदान की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत करेगी। कहानी 1990 के दशक के राम मंदिर आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें उन कारसेवकों की अनकही गाथाएं दिखाई जाएंगी जिन्होंने राष्ट्र और धर्म के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया।
फिल्म का पहला शेड्यूल नैमिषारण्य में लगभग 25 दिनों तक चलेगा। इसके बाद दूसरा चरण अयोध्या और लखनऊ में फिल्माया जाएगा। फिल्म यूनिट के अनुसार, इसमें भव्य सेट, उत्कृष्ट सिनेमैटोग्राफी और प्रभावशाली संगीत का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने कहा —“‘कारसेवक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है। यह उन असली नायकों को समर्पित है जिन्होंने इतिहास रचा। हमारी कोशिश है कि यह फिल्म हर भारतीय के दिल में गर्व और भावना की लहर जगा दे।”
निर्माताओं ने बताया कि ‘कारसेवक’ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ करने की योजना है, ताकि भारत की सांस्कृतिक पहचान और आस्था की शक्ति को विश्व तक पहुँचाया जा सके।
(रिपोर्ट: संवाददाता)
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025