‘द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा’ पर जल्‍द ही सीरीज बनाने जा रहे हैं शेखर कपूर

‘द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा’ पर जल्‍द ही सीरीज बनाने जा रहे हैं शेखर कपूर

ENTERTAINMENT


पूरी दुनिया में मशहूर बॉलीवुड के फिल्ममेकर शेखर कपूर जल्द ही एक सीरीज का डायरेक्शन करने जा रहे हैं जो अमीश त्रिपाठी शिवा ट्रिलॉजी की पहली किताब ‘द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा’ पर आधारित होगी। शिवा ट्रिलॉजी के अडैप्टेशन पर इंटरनेशनल आर्ट मशीन सीरीज बना रही है।
‘द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा’ शिवा ट्रिलॉजी बुक सीरीज की पहली किताब है। इस किताब के अडैप्टेशन पर सीरीज बनेगी जिसका नाम ‘शिवा’ होगा। इसी सीरीज का डायरेक्शन बॉलीवुड में ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी मशहूर फिल्में बना चुके डायरेक्टर शेखर कपूर करेंगे। शेखर कपूर के अलावा ऐमजॉन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के डायरेक्टर रहे सुपर्ण एस वर्मा भी इस सीरीज के शोरनर और डायरेक्टर होंगे।
इस सीरीज ‘शिवा’ का डायरेक्शन किए जाने के मुद्दे पर शेखर कपूर ने कहा, ‘अमीश की शिवा ट्रिलॉजी भारत की सबसे सनसनीखेज बुक सीरीज है जिसके सभी उम्र और वर्ग के फैन हैं। यह केवल पौराणिक ही नहीं बल्कि यह बेहतरीन स्टोरीटेलिंग है जो अब एक खूबसूरत इंटरनेशनल सीरीज के रूप में सामने आएगी।’
बता दें कि अमीश त्रिपाठी की ‘द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा’ 1900 ईसा पूर्व में मेलुहा पर आधारित है। यह एक कठोर लेकिन नेक दिल तिब्बती प्रवासी शिवा की कहानी है जिसे मेलुहा के लोग अपना भगवान नीलकंठ समझ बैठते हैं। शिवा मेलुहा के लोगों की चंद्रवंशियों के साथ लड़ाई में मदद करता है। इस किताब के बाद अमीश की 2 किताबें ‘द सीक्रेट ऑफ नागाज’ और ‘द ओथ ऑफ द वायुपुत्र’ रिलीज हुई थीं।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh