पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हुए हमले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त और टीएमसी के निलंबित नेता शाहजहां शेख के भाई शेख आलमगीर और दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार किए गए अन्य दो लोग मफ़ुज़र मुल्ला और सिराजुल मुल्ला हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि इन तीनों लोगों को रविवार को जज के सामने पेश किया जाएगा. गिरफ़्तार करने से पहले सीबीआई इन तीनों से पूछताछ कर रही थी. इस मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख़ पहले से सीबीआई की गिरफ़्त में हैं.
क्या है मामला
राशन घोटाले में नाम आने के बाद टीएमसी नेता शाहजहां शेख़ की गिरफ़्तारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय और सीआरपीएफ की टीम पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली पहुंची थी. वहां उन पर सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया था. इस हमले के कुछ दिन बाद शाहजहां शेख़ समेत टीएमसी के कुछ स्थानीय नेताओं पर महिलाओं के उत्पीड़न के आरोप लगे. उसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया.
वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट ने सवाल किया था कि सीबीआई की हिरासत में होने के बावजूद शाहजहां शेख़ अब तक उत्तर 24-परगना ज़िला परिषद के सदस्य कैसे बने हुए हैं? इस मामले की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी. कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच का ज़िम्मा मिलने के बाद सीबीआई ने तीन एफ़आईआर दर्ज की है.
-एजेंसी
- मैंने अकेले 6 वोट डाला है, मिल्कीपुर में भाजपा समर्थक का दावा, अखिलेश यादव ने किया वीडियो शेयर, चुनाव अधिकारी ने दी सफाई - February 5, 2025
- इटावा सपा सांसद के गनर की दबंगई, टोल के बूम को उठाया, बिना टोल दिए निकालीं 29 कार और एक बस - February 5, 2025
- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में एक साथ दो जगह पर लगी आग, अनुयायियों ने जताई साजिश की आशंका - February 5, 2025