दिल्ली और मथुरा पुलिस के साथ गुरुवार की तड़के हुई मुठभेड़ में देश के चर्चित लारेंस विश्नोई गैंग का शार्प शूटर गोली लगने से घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लारेंस विश्नोई गैंग का शार्प शूटर बदायूं निवासी योगेश कुमार उर्फ राजू दिल्ली के नादिरशाह हत्याकांड में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजू के पैर में गोली लगी। इससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई रिफाइनरी थाना पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से की।
एसपी नगर डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लारेंस बिश्नोई व हाशिम बाबा गैंग का शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। उधर इसकी तलाश में दिल्ली पुलिस भी मथुरा पहुंची थी। रिफाइनरी थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाश ने भागने की कोशिश की। चारों ओर पुलिस टीम को देखकर पुलिस पर फायरिंग झोंकी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची।
बदमाश योगेश मूल रूप से बदायूं जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राज चौक कटटा बहरामपुरा का रहने वाला है। उसने लारेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होकर यूपी के अलग- अलग स्थानों पर हत्या समेत कई गंभीर आपराधों को अंजाम दिया है। पुलिस से बचने के लिए यह ठिकाने बदलता रहता था। नादिरशाह हत्याकांड का मुख्य शार्प शूटर भी है। दिल्ली पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ अलग- अलग जिलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025