प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली। इससे पहले बाजार में लगातार पांच सत्रों से गिरावट का रुख था।
वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस तथा एचडीएफसी के दोनों शेयरों में बढ़त के चलते निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 324.07 अंक बढ़कर 56,787.22 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 94.9 अंक बढ़कर 17,053.55 अंक पर था।
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, विप्रो, टीसीएस, नेस्ले, एमएंडएम और इंफोसिस लाभ में थे। एचडीएफसी के दोनों शेयर भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
इसके विपरीत कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट हुई।
अंतर्राष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.03 फीसदी बढ़कर 108.4 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 5,871.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-एजेंसियां
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025