प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली। इससे पहले बाजार में लगातार पांच सत्रों से गिरावट का रुख था।
वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस तथा एचडीएफसी के दोनों शेयरों में बढ़त के चलते निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 324.07 अंक बढ़कर 56,787.22 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 94.9 अंक बढ़कर 17,053.55 अंक पर था।
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, विप्रो, टीसीएस, नेस्ले, एमएंडएम और इंफोसिस लाभ में थे। एचडीएफसी के दोनों शेयर भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
इसके विपरीत कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट हुई।
अंतर्राष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.03 फीसदी बढ़कर 108.4 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 5,871.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-एजेंसियां
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025