बदायूं। उसैहत कस्बे के एक हायर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को तब हंगामा मच गया, जब कुछ हिंदू छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्कूल के ही तीन मुस्लिम छात्रों ने उनकी पानी की बोतल में पेशाब मिला दिया। मामला सामने आते ही करणी सेना के कार्यकर्ता और परिजन बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्राओं और उनके परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से आरोपी छात्रों को निष्कासित करने की मांग की। आरोप है कि प्रिंसिपल और प्रबंधन की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर करणी सेना कार्यकर्ताओं और परिजनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाने बुलाया।
जांच में सामने आए तथ्य
मामले में उझानी सीओ डॉ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि करणी सेना के शिव गुप्ता ने तहरीर देकर अशंका जताई थी कि स्कूल की बच्चियों की पानी की बोतल में कुछ बच्चों ने टॉयलेट कर दिया है। इसके साथ की स्कूल की छात्रों के टॉयलेट में अशोभनीय टिप्पणी भी लिखी गई है। मामले की जांच की गई तो घटना पांच दिन पहले की होने की बात निकल कर सामने आई है।
वहीं बोतल में पेशाब मिलाने का कोई सैंपल भी नहीं लिया गया है। इस कारण कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं छात्राओं के टॉयलेट की दीवार पर अशोभनीय टिप्पणी लिखी जाने पर उसहैत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रबंधन ने भी लगाए आरोप
स्कूल प्रबंधन ने करणी सेना कार्यकर्ताओं और कुछ परिजनों पर स्कूल परिसर में अभद्रता करने और शिक्षण कार्य बाधित करने का आरोप लगाया है। मामले की रिपोर्ट डीआईओएस को भेज दी गई है।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026