राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने प्रूफ रीडर, असिस्टेंट एडिटर और डीटीपी ऑपरेटर्स पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार सीधे एनसीईआरटी के नई दिल्ली स्थित ऑफिस में 01 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे की बीच जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जो उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और इच्छुक हैं, उन्हें संबंधित तिथियों पर नई दिल्ली में स्थित प्रकाशन प्रभाग, एनसीईआरटी में कौशल परीक्षा में भाग लेना होगा।
रिक्तियों का विवरण
एनसीईआरटी की तरफ से प्रूफ रीडर-असिस्टेंट एडिटर और डीटीपी ऑपरेटर के 170 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
असिस्टेंट एडिटर : 60 पद (अंग्रेजी 25 पद , हिंदी 25 पद और उर्दू 10 पद)
प्रूफ रीडर: 60 पद (अंग्रेजी 25 पद , हिंदी 25 पद और उर्दू 10 पद)
डीटीपी ऑपरेटर: 50 पद (अंग्रेजी 20 पद , हिंदी 20 पद और उर्दू 10 पद)
शैक्षणिक योग्यता
एनसीईआरटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। एनसीईआरटी भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को संविदा के आधार पर रखा जाएगा। इन पदों को एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
वेतन
असिस्टेंट एडिटर : 80,000 रुपये
प्रूफ रीडर : 37,000 रुपये
डीटीपी ऑपरेटर : 50,000 रुपये
-एजेंसी
- Agra News: DEI में विज्ञान और AI का महासंगम, रसायन विज्ञान के जटिल रहस्यों को सुलझाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; शोध के नए युग की शुरुआत - January 11, 2026
- Agra News: ‘भक्ति और शक्ति’ का अद्भुत संगम, 9 वर्षीय वंशिका ने स्केटिंग से तय की अयोध्या की दूरी, 450 KM का सफर तय कर बनीं मिसाल - January 11, 2026
- ताज साहित्य उत्सव: डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को गोयनका साहित्य अकादमी अवार्ड, बोले– “लेखन के लिए राजनीति भी छोड़ सकता हूँ” - January 11, 2026