कबूतरबाजी की दुनिया में दिखेंगे पंचायत सीरीज के सचिव जी जितेंद्र कुमार और पूजा भट्ट

ENTERTAINMENT

मुंबई (अनिल बेदाग): भारतीय परंपरा और भावनाओं के अनूठे संगम पर आधारित नई फिल्म “कबूतरबाजी” की घोषणा के साथ ही फिल्म जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई है। इस फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेता जितेंद्र कुमार और वरिष्ठ अभिनेत्री पूजा भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। निर्माता ख्याति मदान द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्माता हितेश केवल्या एवं डेब्यू डायरेक्टर बिलाल हसन द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय कबूतरबाजी की परंपरा को एक नए और संवेदनशील नजरिए से पेश करने का प्रयास है।

फिल्म में “पंचायत”, “कोटा फैक्ट्री” और “भागवत: चैप्टर वन – राक्षस” जैसी चर्चित परियोजनाओं में अपनी सादगी और गहराई से दर्शकों का दिल जीत चुके जितेंद्र कुमार एक जुनूनी कबूतरबाज़ के किरदार में नज़र आएंगे। यह किरदार केवल खेल या प्रतियोगिता तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन, जज़्बात और विरासत की कहानी भी कहेगा। वहीं पूजा भट्ट फिल्म में उनकी माँ की भूमिका निभा रही हैं — एक ऐसी माँ जो अपने बेटे की इस जुनूनी दुनिया को समझने और उसे संभालने की कोशिश करती है।

निर्मात्री ख्याति मदान ने फिल्म के बारे में कहा, “‘कबूतरबाजी’ परंपरा और भावनाओं का संगम है। इसमें कबूतर उड़ते हैं, लेकिन दिल ज़मीन से जुड़े रहते हैं। यह फिल्म रिश्तों, विरासत और जुनून के उस पहलू को दिखाएगी जिसे हमने अब तक पर्दे पर बहुत कम देखा है।”

सह-निर्माता हितेश केवल्या ने कहा कि फिल्म का उद्देश्य केवल एक खेल या परंपरा को दिखाना नहीं, बल्कि उसके पीछे छिपे मानवीय संबंधों और संवेदनाओं को उभारना है। वहीं निर्देशक बिलाल हसन के अनुसार, यह उनकी पहली फिल्म है, और वे चाहते हैं कि दर्शक इसे “दिल की उड़ान” के रूप में महसूस करें।

फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होने की योजना है और इसे भारत के उन इलाकों में फिल्माया जाएगा, जहाँ आज भी कबूतरबाजी की परंपरा जीवित है — छतों पर उड़ते कबूतरों के साथ भावनाओं और संघर्षों की यह कहानी भारतीय सिनेमा में एक नई दिशा देने का वादा करती है।

फिल्म: कबूतरबाजी
कलाकार: जितेंद्र कुमार, पूजा भट्ट
निर्मात्री: ख्याति मदान
सह-निर्माता: हितेश केवल्या
निर्देशक: बिलाल हसन
शूटिंग शुरू: वर्ष 2026 की शुरुआत में

यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी जहाँ परंपरा, रिश्ते और जुनून आसमान की तरह अनंत हैं — और हर उड़ान एक कहानी कहती है।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh