यूपी के सभी जिलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्‌टियों की बजी घण्टी

REGIONAL

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्‌टी की घंटी बज गई है। स्कूलों में शीतकालीन छुट्‌टियों का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को छुट्‌टी के संबंध में जानकारी दे दी गई है।

प्रदेश में अब ठंडी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार न्यूनतम तापमान गिर रहा है। वहीं, सुबह में 8 बजे तक लोगों को भीषण ठंड का अहसास हो रहा है। इसको देखते हुए सरकार की ओर से स्कूलों को बंद किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है।

31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन छुट्‌टियों का ऐलान किया गया है। नए साल में 15 जनवरी से स्कूलों में कक्षाओं का आयोजन हो सकता है। हालांकि, ठंड की स्थिति को देखते हुए समीक्षा के बाद इसमें कुछ इजाफा भी हो सकता है।

Dr. Bhanu Pratap Singh