सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज़ ने दुनिया भर के मुसलमानों को ईद-अल-फ़ितर की शुभकामनाएं दीं. राज्य समाचार एजेंसी एसपीए के हवाले से ये जानकारी दी गई है.
सऊदी अरब ने शनिवार को घोषणा की कि ईद-अल-फ़ितर आधिकारिक तौर पर दो मई (आज) से शुरू होगा.
इस मौक़े पर किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज़ ने अपने देश और दुनिया भर के मुसलमानों को ईद-उल-फ़ितर की बधाई देते हुए कहा-
हम आपको भव्य पवित्र मस्जिद की धरती से ईद-अल-फितर की बधाई देते हुए ख़ुशनसीब महसूस रहे हैं. इस ईद को हम सुरक्षा, स्वास्थ्य और ख़ुशियों का आनंद लेते हुए मनाएं, साथ ही अपने देश और दुनिया के देशों को सभी बुराई और नुक़सान से बचाएं.
हम सभी अल्लाह के शुक्रगुज़ार हैं कि उसने हमें और आपको रमजान के पवित्र महीने में उपवास और रात की नमाज़ अदा करने का मौक़ा दिया है, जिसमें हम सभी अच्छे कर्मों को स्वीकार करने के लिए प्रार्थना करते हैं. अल्लाह सब कुछ सुन रहा है और हमारी सभी गुहारों का उत्तर भी देता है.
अल्लाह का शुक्रिया कि हम ईद का त्योहार मना रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अल्लाह सर्वशक्तिमान, ईद के साथ ही हमारे दिलों को ख़ुश करेगा और ईद के मक़सद को पाने में हमारी मदद करेगा.
अल्लाह ने ईद को नैतिकता, सद्भाव, भाईचारे, सहिष्णुता और क्षमा का अवसर बनाया है.
जिस ज़िम्मेदारी के लिए अल्लाह ने हमें चुना है, उसे पूरा करने के लिए हम प्रयास करते रहते हैं. इस महान काम को जारी रखने में सफल होने के लिए हम अल्लाह के शुक्रगुज़ार हैं.
ये अल्लाह की रहमत है कि हम शेख़ ज़ाएद ग्रैंड मस्जिद और पैग़ंबर मस्जिद को इसकी पूरी क्षमता के साथ एक बार फिर संचालित कर पा रहे हैं और हम रमजान के पवित्र महीने में दो पवित्र मस्जिदों में आने वाली बड़ी संख्या में उमराह करने वालों, उपासकों की मदद करके ख़ुश महसूस कर रहे है.
हम अल्लाह को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें महामारी का सामना करने के लिए ज़िम्मेदारी, गंभीरता और उच्चतम स्तर पर काम करने के क़ाबिल बनाया. अल्लाह का शुक्रिया और उन सभी कर्मियों का शुक्रिया जिन्होंने कोविड के लिए बनाए गए नियमों का पूरी गंभीरता से पालन किया.
-एजेंसियां
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025